img-fluid

आधार कार्ड दिखाकर उज्जैनवासी दर्शन कर सकेंगे, एक दो दिन में होगी शुरुआत

May 22, 2023

उज्जैन। महाकाल मंदिर में उज्जैन के लोगों को आधार कार्ड से दर्शन करने की सुविधा जुलाई-अगस्त माह से मिलने लगेगी और इसके लिए अलग से उज्जैन द्वार खोला जाएगा वहीं शहर के लोगों को सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क रूप से महाकाल की भस्मारती दर्शन लाभ की भी सुविधा पर मंदिर प्रशासन विचार कर रहा है। इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल ने हाल ही में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से चर्चा कर यह प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव दिया है और इस प्रस्ताव पर भी मंदिर प्रशासन विचार मंथन कर जल्द ही निर्णय लेगा। यह उल्लेखनीय है कि महापौर ने पूर्व में मंदिर प्रशासन से उज्जैन के लोगों को दर्शन के लिए अलग से विशेष सुविधा देने के लिए विचार करने के लिए कहा था और अब इस विचार पर मंथन कर निर्णय लिया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त माह से ही उज्जैन द्वार खोला जाकर स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से महाकाल के दर्शन लाभ दिया जाए।



इसी तरह अब जल्द ही उज्जैन के लोगों को महाकाल की भस्मारती भी सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क रूप से कराने के लिए विचार करने का सिलसिला जारी हो गया है। हालांकि भस्मारती सभी के लिए नि:शुल्क है लेकिन इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रूप से अनुमति लेना जरूरी है लेकिन यदि यह नई सुविधा मिलती है तो भस्मारती के लिए भी स्थानीय लोगों को अलग से अनुमति मिलेगी और सीधे ही प्रवेश दिया जाकर भस्मारती के दर्शन कराए जा सकेंगे। बता दें कि जब से महाकाल लोक की शुरूआत हुई है तभी से मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ बहुत अधिक हो गई है तथा इनमें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है वहीं भस्मारती के लिए भी अनुमति लेने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है जबकि प्रवेश के लिए संख्या निर्धारित ही है।

Share:

थाना सिरोंज पुलिस ने रात्रि कोम्बिंग गस्त कर किया वारंटियों को गिरफ्तार

Mon May 22 , 2023
सिरोंज। पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा चलाये जा रहे स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा के मार्गदर्शन में दिनांक 20.05.23 को रात में थाना सिरोंज में थाना प्रभारी मनोज दुबे द्वारा स्टाफ को साथ लेकर वारंटी तलाश एवं गुंडा बदमाश जिलाबदर चेकिंग के लिए रात्रि कॉम्बिंग गस्त की गई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved