उज्जैन। महाकाल मंदिर में उज्जैन के लोगों को आधार कार्ड से दर्शन करने की सुविधा जुलाई-अगस्त माह से मिलने लगेगी और इसके लिए अलग से उज्जैन द्वार खोला जाएगा वहीं शहर के लोगों को सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क रूप से महाकाल की भस्मारती दर्शन लाभ की भी सुविधा पर मंदिर प्रशासन विचार कर रहा है। इस मामले में महापौर मुकेश टटवाल ने हाल ही में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से चर्चा कर यह प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव दिया है और इस प्रस्ताव पर भी मंदिर प्रशासन विचार मंथन कर जल्द ही निर्णय लेगा। यह उल्लेखनीय है कि महापौर ने पूर्व में मंदिर प्रशासन से उज्जैन के लोगों को दर्शन के लिए अलग से विशेष सुविधा देने के लिए विचार करने के लिए कहा था और अब इस विचार पर मंथन कर निर्णय लिया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त माह से ही उज्जैन द्वार खोला जाकर स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से महाकाल के दर्शन लाभ दिया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved