उज्जैन (Ujjain) । उज्जैन (Ujjain) में गणतंत्र दिवस (Republic day) पर महा मस्तकतिरंगा अभिषेक किया गया. इसमें 108 लीटर दूध, केसर और औषधि को महावीर भगवान (Lord Mahavir) पर अर्पित किया गया, जिससे मूर्ति तिरंगा मय दिखाई दी.
गणतंत्र दिवस के साथ ही वसंत पंचमी भी थी. यही कारण है कि आज इंदौर रोड स्थित तपोभूमि में महावीर भगवान का 108 लीटर दूध से बना तिरंगा अभिषेक किया गया. इसमें दूध और केसर सहित औषधि से डाली गयीं. महावीर स्वामी की खड़गासन प्रतिमा पर यह अभिषेक हर साल 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस पर किया जाता है.
आचार्य प्रज्ञा सागर ने कहा राष्ट्रप्रथम फिर धर्म
अभिषेक के दौरान देशभर से श्रद्धालु महावीर तपोभूमि पर एकत्रित होते हैं. इस अभिषेक का आयोजन मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस पर किया जाता है. देश भर से ढ़ेरों श्रद्धालु यहां आकर कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं. इस अवसर पर तपोभूमि आचार्य गुरुदेव प्रज्ञा सागर ने कहा धर्म से पहले देश होता है. हमें सर्वप्रथम राष्ट्रभक्त होना चाहिए, फिर धर्म भक्त होना चाहिए. क्योंकि यदि राष्ट्र सुरक्षित है तो धर्म अपने आप सुरक्षित होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved