img-fluid

कोरोना मुक्त होने से 4 कदम दूर रह गया उज्जैन

March 21, 2022

  • तीसरी लहर में संक्रमित हुए 5 हजार से ज्यादा पॉजीटिव मरीजों में से 4 मरीज ही शेष रह गए

उज्जैन। आज से ठीक 4 दिन पहले होली के दूसरे दिन उज्जैन जिला कोरोना के मामलों में ऑरेंज झोन से ग्रीन झोन में आ गया था और पॉजीटिव मरीज घटकर 9 रह गए थे। अब उपचाररत मरीजों की संख्या केवल 4 रह गई है। इनके ठीक होते ही उज्जैन एक बार फिर कोरोना मुक्त हो जाएगा। कल शाम को भी 386 सेम्पलों की जाँच की गई। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई और कोई नया मरीज नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में 7 दिसंबर को कोरोना के एकसाथ 2 नए मरीज सामने आए थे और तीसरी लहर की शुरुआत हो गई थी। तब से लेकर कल शाम तक 5 हजार 285 लोग जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। हालांकि तीसरी लहर में 97 प्रतिशत मरीजों का उपचार घरों में हुआ और वे ठीक भी होते गए।


अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी जिले में 40 से अधिक नहीं पहुँची। हालांकि इस दौरान 5 लोगों की जान तीसरी लहर में कोरोना उपचार के दौरान गई। इधर 18 मार्च की शाम तक उज्जैन जिले में उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 9 रह गई थी। इसी के साथ जिला ऑरेंज झोन के दायरे से बाहर आकर ग्रीन झोन में आ गया था। इसके बाद से लगातार कोरोना के मामले नए सामने नहीं आए। कल शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 386 संदिग्धों के सेम्पल जाँचे गए और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। इसके बाद उज्जैन जिले में कुल उपचाररत कोरोना मरीजों की संख्या अब घटकर 4 रह गई है। चिकित्सकों का कहना है कि एक हफ्ते में यह मरीज भी ठीक हो जाएँगे। इस दौरान अगर कोई नये केस सामने नहीं आए तो जल्द ही उज्जैन कोरोना मुक्त हो जाएगा।

6 देशों में संक्रमण, सतर्कता जरूरी
कोरोना नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि यह लोगों की सतर्कता और जागरूकता का ही परिणाम है कि तीसरी लहर में इस बार ज्यादा समस्याएँ नहीं आई। उज्जैन जिला भी अब कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि हमें कोरोना गाईड लाईन की पूरी तरह नजरअंदाजी शुरु कर देनी चाहिए। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि दुनिया के 6 से ज्यादा देशों में कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टाक्रोन का संक्रमण तेजी से फेल रहा है। चीन सहित कुछ देशों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। इसे देखते हुए हमें भी सतर्क रहना होगा। श्री सोनानिया ने कहा कि हालांकि देश में चौथी लहर की संभावना कम है, क्योंकि व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो गई है, फिर भी सावधानी जरूरी है।

Share:

नहीं सुधरे बस वाले..देवासगेट पर फिर बाधित करने लगे आवागमन

Mon Mar 21 , 2022
चार दिन पहले पुलिस ने एक दिन का अभियान चलाकर एक बस जब्त की थी-कार्रवाई बेअसर उज्जैन। देवासगेट बस स्टैण्ड क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था को निजी बस चालक बिगाड़ रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद देवासगेट बस स्टैण्ड से इंदौर, देवास की सवारियाँ बैठाई जा रही है। बीच सड़क में बसें खड़ी कर रास्ते जाम किए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved