• img-fluid

    पिछले वर्ष की तुलना में उज्जैन में हो गई अब तक 70 फीसदी अधिक बारिश

  • August 16, 2022

    • 15 घंटे में शहरी क्षेत्र में हो गई 1.5 इंच वर्षा-बाजारों में भीड़ घटी-तापमान घटा-सुबह से बारिश का दौर जारी

    उज्जैन। भारी बारिश के अलर्ट के बीच पिछले 24 घंटे से शहर में मध्यम और तेज गति से लगातार वर्षा हो रही है। पिछले 15 घंटों में ही 1.5 इंच के करीब पानी बरस गया है। हवा की रफ्तार भी सुबह बढ़कर 12 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई। पिछले साल एक जून से 15 जून के बीच हुई बारिश इस बार 70 प्रतिशत अधिक हुई है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त से उज्जैन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही कल सुबह 8 बजे से मध्यम तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। बारिश का यह क्रम आज दोपहर तक जारी था। वेधशाला में दर्ज वर्षा के अनुसार कल शाम 5 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 15 घंटे की अवधि में 1.48 इंच पानी बरस गया। इसे मिलाकर आज सुबह तक बारिश के इस सीजन में उज्जैन शहर में 25.69 इंच वर्षा हो चुकी है। इसके बाद भी लगातार बारिश चल रही है। सतत बारिश से शहर का तापमान भी नीचे आ गया और आज सुबह वेधशाला में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। तापमान घटने से मौसम ठंडा हो गया है। इधर पिछले 24 घंटे से बारिश के साथ-साथ 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा भी चल रही है।


    पुरानी रंजिश में युवक को घेरकर पीटा
    उज्जैन। भैरवरुगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपलिया सांरग की घाटी तेलीखेड़ा रोड पर कल रात नागेश्वर पिता गंगाराम चौधरी निवासी तेलीखेड़ा को तीन लोगों ने घेरकर पीटा। आरोपियों का उससे पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में जाँच की जा रही है तथा बयान लिए गए हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक कश्मीरी पंडित की हत्या

    Tue Aug 16 , 2022
    श्रीनगर । जम्मू -कश्मीर के शोपियां में (In Jammu-Kashmir’s Shopian) आतंकवादियों (Terrorists) ने आज एक कश्मीरी पंडित (A Kashmiri Pandit) की हत्या कर दी (Murdered) और उसके भाई को घायल कर दिया (Injured His Brother)। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के छोटिगम गांव में आतंकवादियों ने अर्जुन नाथ के बेटे सुनील कुमार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved