इंदौर। सिंहस्थ (Simhastha) के चलते उज्जैन (Ujjain ) में बड़ी तैयारी जारी है। एक और जहां मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism Board) बोर्ड गांवों को तैयार कर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम यहां बोट क्लब (boat club) की तैयारी में है। जल्द ही गंभीर डैम (Gambhir Dam) पर उज्जैन को उसका पहला बोट क्लब मिल सकता है। इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
बैठने सहित कई बुनियादी सुविधाएं
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इस बोट क्लब के साथ ही यहां पर्यटकों के बैठने के लिए सुविधाओं के अलावा कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी शामिल करेगा। उज्जैन का यह पहला और प्रदेश का 15वां बोट क्लब होगा। तमाम शुरुआती प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद विभाग 6 महीने में ही इसे तैयार करने का टारगेट लेकर चल रहा है। इसी परियोजना के दूसरे चरण में यहां कई अन्य काम भी किए जाने की योजना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved