• img-fluid

    इंदौर रीजन के उज्जैन को मिल सकता है बोट क्लब…

  • October 17, 2024

    इंदौर। सिंहस्थ (Simhastha) के चलते उज्जैन (Ujjain ) में बड़ी तैयारी जारी है। एक और जहां मध्यप्रदेश पर्यटन (Madhya Pradesh Tourism Board) बोर्ड गांवों को तैयार कर रहा है, वहीं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम यहां बोट क्लब (boat club) की तैयारी में है। जल्द ही गंभीर डैम (Gambhir Dam) पर उज्जैन को उसका पहला बोट क्लब मिल सकता है। इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।



    गंभीर डैम पर बोट क्लब तैयार होते ही उज्जैन को एक नया वाटर स्पोर्ट्स पर्यटन स्थल मिल जाएगा, जिसके बाद इंदौर रीजन में पर्यटकों को कई तरह की वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। विभाग ने इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है और जिला प्रशासन से बातचीत की जा रही है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही मंजूरी और जमीन संबंधी कार्रवाई के बाद यहां इसे तैयार किया जाएगा। शुरुआती तौर पर केवल बोट क्लब और उससे जुड़ी सुविधाएं एवं आगे विभाग कुछ और डेवलपमेंट करने की योजना में है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती तौर पर बोट क्लब में नावें, शिकारें और मिनी क्रूज चलाए जाने की बात कही जा रही है।

    बैठने सहित कई बुनियादी सुविधाएं
    मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम इस बोट क्लब के साथ ही यहां पर्यटकों के बैठने के लिए सुविधाओं के अलावा कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी शामिल करेगा। उज्जैन का यह पहला और प्रदेश का 15वां बोट क्लब होगा। तमाम शुरुआती प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद विभाग 6 महीने में ही इसे तैयार करने का टारगेट लेकर चल रहा है। इसी परियोजना के दूसरे चरण में यहां कई अन्य काम भी किए जाने की योजना है।

    Share:

    एक हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे इन्दौर के सीवरेज सिस्टम पर

    Thu Oct 17 , 2024
    4 माह बाद होने वाली महापौर परिषद् की बैठक में 55 प्रस्ताव शामिल, ग्रीन टैक्स की अतिरिक्त मार भी पड़ेगी, चिडिय़ाघर में सिनेमा थिएटर व वर्चुअल जंगल सफारी प्रोजेक्ट भी इंदौर (Indore)। 20 जुलाई को महापौर परिषद् की बैठक हुई थी, उसके चार माह बाद कल की बैठक में 55 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved