• img-fluid

    Ujjain-Nagda को फोरलेन बनाया जाएगा

  • September 01, 2021

    • सांसद अनिल फिरोजिया ने की नितिन गडकरी से मुलाकात-भारत माला फेस-2 में स्वीकृति प्रदान की

    उज्जैन। नागदा से उज्जैन को फोरलेन में बदलने के लिए योजना तैयार हुई है और इस पर शीघ्र काम शुरू होगा। दिल्ली में सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उज्जैन आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया दिल्ली स्थित मंत्रालय में उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए। उज्जैन नागदा जावरा टूलेन मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए मध्यप्रदेश के संबंधित अधिकारियों को एवं एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बढ़ती हुई दुर्घटना को देखते हुए फोरलेन बनाने की योजना बनाने के निर्देश दिए। दरसल इस सड़क पर गुजरात और राजस्थान के ट्रैफिक का लोड होने के कारण ओर उक्त मार्ग पर अंधे मोड़ होने के कारण आए दिन हादसो में सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुकें है। लिहाजा इस सड़क को फोरलेन करने की मांग सांसद फिरोजिया परिवहन मंत्री से लंबे समय से कर रहे थे। मंगलवार को मंत्रालय में हुई बैठक में मंत्री श्री गडकरी ने इस सड़क को फोरलेन करने की योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी तरह उज्जैन-चिंतामन जवासिया-तालोद – पीथमपुर मार्ग को भारत माला फेस-2 में स्वीकृति प्रदान की। इस नई सड़क के बनने से जहां उज्जैन से एयरपोर्ट इंदौर की दूरी कम होगी वही औद्योगिक नगरी पीथमपुर से उज्जैन शहर सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।

    जल्द भूमिपूजन के लिए आएंगे गडकरी
    देवास-उज्जैन बाईपास बनने से पुरानी सड़क नागझिरी चौराहे से दताना तक सड़क शुद्धिकरण, चौड़ीकरण के लिए एवं साथ ही माननीय मंत्री ने एनएचएआई के निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए उज्जैन आने की स्वीकृति दी। उल्लेखनीय है कि देवास रोड को बायपास से फोरलेन किया जा रहा है लेकिन नागझिरी तक चौड़ा करने की योजना नहीं है।

    Share:

    गाजियाबाद में बड़ा हादसा, बारिश से करंट फैलने से में पांच की जान गई

    Wed Sep 1 , 2021
    गाजियाबाद। देश का आधे से जड़ हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा है वही आधा बाढ़ मे डूबा हुआ है। बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में करंट (Electric Current) फैल गया, एक दूसरे को बचाने के चक्क्र में पांच लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved