img-fluid

ग्राहकों के विश्वास और श्रम से Ujjain परस्पर बैंक शिखर पर पहुँचा

August 28, 2021

  • उज्जैन परस्पर बैंक के ग्राहक मिलन समारोह में अतिथियों ने की प्रयासों की सराहना

उज्जैन। जब उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक को शुरु किया गया था तो उस दौरान दरी बिछाकर ग्राहकों की सेवा शुरु की गई थी। इसी का नतीजा है कि आज यह बैंक सफलता के शिखर पर है। इसका श्रेय कुशल संचालक मंडल और श्रेष्ठ प्रबंधन को जाता है।
यह बात कल लंगर गली स्थित दत्त मंदिर में आयोजित उज्जैन परस्पर सरकारी बैंक के ग्राहक मिलन समारोह में बतौर अतिथि कालिदास अकादमी के निर्देशक डॉ. संतोष पंड्या ने कही। इसके साथ ही विजयशंकर शर्मा, पं. जियालाल शर्मा, अशोक शर्मा, गोपालकृष्ण जोशी, जीवनलाल दिसावल, नारायण बाथली आदि ने भी बैंक परिवार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अनिलसिंह चंदेल ने कहा कि सेवा हमारा धर्म है। सेवा के मार्ग में हमेशा बाधाएँ आती है लेकिन जनमत के आगे हर बाधा को नतमस्तक होना ही पड़ता है। अतिथि परिचय बैंक की पटनी बाजार शाखा के प्रबंधक विनोद पंड्या ने दिया। कार्यक्रम में ग्राहक दीपक मित्तल, डॉ. योगेश दुबे, शिवनारायण अग्रवाल, पवन वैद्य, शैलेन्द्र वैद्य, शैलेन्द्र व्यास, दिनेश पंड्या, ज्ञानेश्वर जोशी, अशोक त्रिवेदी, सोमनाथ मल्होत्रा, खटके गुरु, शिवनारायण कसेरा, रजाक भाई, सुरेन्द्र व्यास, उमाकांत शुक्ला, सुरेन्द्र शर्मा आदि का स्वागत कर अभिनंदन किया गया। बैंक संचालक नरेन्द्रसिंह तोमर, पुरुषोत्तम मिस्त्री, श्रीराम सांखला, डॉ. अजयशंकर जोशी, मोतीलाल निर्मल, उपाध्यक्ष निशा त्रिपाठी, प्रतिनिधि राजेश शास्त्री व बैंक की देवासगेट शाखा के प्रबंधक राजीव शर्मा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन संचालन एस.एन. शर्मा ने दिया और आभार मुख्य महाप्रबंधक एस.एस. सोमानी ने माना। कार्यक्रम का संचालन हरदयालसिंह ठाकुर ने किया।

Share:

कोरोना काल में बच्‍चों की सेहत का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी, इन बातों पर करें विचार

Sat Aug 28 , 2021
बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता (Immunity) काफी कमजोर होती है। ऐसे में बच्चों को हेल्दी और स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। खासतौर से छोटे बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। ऐसे में कोई भी संक्रमण उन्हें तेजी से प्रभावित कर सकता है। कोरोना (Coronavirus) काल में बच्चों को संक्रमण और बीमारियों से बचाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved