img-fluid

उज्जैन में हो सकता है दो दिन का लॉकडाउन

July 22, 2020

उज्जैन। लगातार नये कंटेनमेंट एरिया बढ़ रहे हैं तथा पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उज्जैन में दो दिन का लॉकडाऊन किया जा सकता है। इस पर अधिकारिक स्तर पर विचार किया जा रहा है। रविवार के अलावा सोमवार या शनिवार को भी लॉकडाऊन होगा। उज्जैन रेड झोन में है।

कोरोना संक्रमण की शुरुआत मार्च के महीने में जिले में हुई थी। इसी के साथ मरीज बढऩे लगे थे और आरंभिक दौर से ही उज्जैन शहर और जिला कोरोना के मामलों में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुँच गया था। भोपाल और इंदौर के बाद रेड झोन जिलों की श्रेणी में उज्जैन का तीसरा नंबर आ गया था। यह पायदान मई महीने के अंत तक बराबर बनी रही लेकिन जून महीने के शुरुआती सप्ताह के बाद से कोरोना के नए केस घटने लगे थे और जिले में पहले बन चुके लगभग 150 से ज्यादा कंटेनमेंट इलाके भी सिमटने लगे थे और मरीज ठीक होने के बाद तथा अवधि पूरी होने के बाद घेरा बनाने के लिए लगाए गए बेरिकेट्स भी हटने लगे थे लेकिन पिछले 14 दिनों में स्थिति ने फिर करवट ली और कंटेनमेंट इलाकों के मामले में अप्रैल और मई महीने के नजारे को फिर से सामने ला दिया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 9 जुलाई तक उज्जैन जिले में मात्र 21 कंटेनमेंट इलाके रह गए थे लेकिन उसके बाद से लेकर 21 जुलाई तक 14 दिन की अवधि में जिस तरह नए पॉजीटिव मरीज अधिक तादाद में आए। इसके बाद संक्रमित क्षेत्रों की संख्या बढक़र 140 के लगभग हो गई है जिन इलाकों में नए मरीज मिल रहे हैं तथा अगले दिन वहाँ कंटेनमेंट क्षेत्र बेरिकेटस आदि लगाकर बनाए जा रहे हैं, उन्हें देखकर लोगों में दहशत बढ़ रही है। हालांकि पहले के मुकाबले अब कंटेनमेंट क्षेत्रों का दायरा काफी छोटा कर दिया गया है।

Share:

फीस माँगने से नाराज पालकों ने किया क्रिस्ट ज्योति स्कूल का घेराव

Wed Jul 22 , 2020
उज्जैन। आज सुबह देवास रोड स्थित क्रिस्टज्योति मिशनरी स्कूल के बाहर लगभग 200 लोग इक_ा हो गए। यह सभी यहाँ पढऩे वाले बच्चों के पालक थे। उनका आरोप था कि शासन के निर्देश के बाद भी स्कूल प्रबंधन पूरी फीस के लिए दबाव बना रहा है। कोरोना काल में राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved