उज्जैन। इंदौर और भोपाल (Indore and Bhopal) के बाद अब सितंबर महीने में उज्जैन को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात (gift of vande bharat train) मिल सकती है। इसका संचालन इंदौर से जयपुर (Indore to Jaipur) के बीच होने की पूरी संभावना है। यह ट्रेन भी आठ कोच की होगी, जिसका रखरखाव जयपुर डिपो (Jaipur Depot) द्वारा किया जाएगा। चूंकि ट्रेन का मेंटेनेंस जयपुर में होगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से यह ट्रेन सुबह जयपुर से चलकर दोपहर में उज्जैन आएगी और कुछ समय रुककर वापस जयपुर की ओर रवाना होगी। पहले चर्चा यह थी कि इस ट्रेन को पश्चिम रेलवे को दिया जाएगा। ऐसा होता तो यह ट्रेन सुबह इंदौर से चलकर दोपहर तक जयपुर पहुंचती और रात तक वापस उज्जैन आ जाती। यह ट्रेन नागदा-कोटा होकर चलने की संभावना ज्यादा है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे को तैयारी शुरू करने को कहा है। अभी उद्घाटन का दिन और ट्रेन का टाइम टेबल जारी नहीं किया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे को सवाई माधोपुर- जयपुर सेक्शन में कुछ सुधार कार्य करना है, जिन्हें ट्रेन चलाने से पहले पूरा करना होगा।
यह भी बताया जा रहा है कि इंदौर-जयपुर वंदे भारत को नई कलर स्कीम वाला रैक दिया जाएगा। इसमें सफेद के साथ भगवा रंग होगा, जबकि अब तक चलाई गई वंदे भारत में सफेद के साथ नीले रंग का संयोजन होता है। अब तक देश में भगवा रंग की कोई वंदे भारत शुरू नहीं हुई है। लेकिन पिछले दिनों रेलमंत्री ने चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री में नई कलर स्कीम वाली वंदे भारत के कोच फाइनल किए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved