उज्जैन (Ujjain) । उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल के मंदिर (Mahakala Temple) में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्ट्रीट डॉग (Street Dog) से सावधान रहने की जरूरत है। मंदिर में एक दर्जन से अधिक स्ट्रीट डॉग घूम रहे हैं। ये स्ट्रीट डॉग श्रद्धलुओं पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार देर शाम को दिल्ली (Delhi) से आए श्रद्धालु के साथ हुई। मंदिर परिसर के ओंकारेश्वर मंदिर के सामने बैठे श्रद्धालुओं पर अचानक तीन स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। कुत्तों ने एक महिला (Woman) के पांव में तीन जगहों पर काट लिया।
मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत कुत्तों को भगाया और घायल श्रद्धालु को मंदिर परिसर में बने अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्रथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु को जिला अस्पताल लेकर जाया गया। बताया जाता है कि महिला अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में बैठी थी। इसी दौरान तीन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला के पैरों को तीन जगह काटा। सूचना पर मंदिर सुरक्षा अधिकारी अनुराग चौबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की सूचना नगर पालिका टीम को दी।
इस बीच श्रद्धालुओं पर हो रहे कुत्तों के हमले को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने सख्ती दिखाई है। मंदिर समिति ने नगर पालिका को पत्र लिखकर इस समस्या को खत्म करने की अपील की है। मंदिर समिति ने कहा है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पड़कर दूर छोड़ दिया जाए। महाकाल मंदिर के सुरक्षा अधिकारी अनुराग चौबे ने कहा कि आवारा कुत्तों को लेकर नगर पालिका को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। नगर पालिका समय-समय पर कदम भी उठाती है लेकिन खुले क्षेत्रों से कुत्ते परिसर में पहुंच जाते हैं।
अनुराग चौबे ने कहा कि एक बार फिर नगर पालिका को पत्र लिखा गया है। जल्द ही परिसर को कुत्तों से मुक्त कराया जाएगा। वहीं उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि मंदिर से मिले पत्रों पर नगर पालिका समय-समय पर कार्रवाई करती है। आवारा कुत्तों की नसबंदी कर के 3 से 4 किलोमीटर दूर छोड़ा जाता है। मंदिर समिति के पत्र पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला अस्पताल की रिपोर्ट बताती है कि पहली मई से 31 मई तक डॉग बाइट के 786 मामले सामने आए हैं। 1 जून से अब तक डॉग बाइट के 750 मामले आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved