उज्जैन। उज्जैन (Ujjian) में एक 16 साल का लड़का फांसी के फंदे से लटककर जान दे दिया। मृतक दसवीं का छात्र था। इस सुसाइड केस (Suicide case) से उज्जैन के साथ-साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सनसनी फैल गई है। दरअसल, मृतक इंस्टाग्राम पर रील्स बनाया करता था। कुछ दिनों पहले ही उसने एक रील बनाई जो वायरल हो गया। उसपर चार हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गलत कमेंट से आहत होकर छात्र ने मौत को गले लगा लिया।
सोशल मीडिया पर साड़ी पहने दिखा था
मृतक के इंस्टाग्राम पर 12 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। अपने पेज पर छात्र फैशन से जुड़े रील्स पोस्ट करता था। कई वीडियो में वो अपना मेकअप करके लड़की का लुक बनाता था। आखिरी रील उसने 12 नवंबर को पोस्ट किया था जिसमें वो मेकअप कर साड़ी पहने हुए दिख रहा है। मंगलवार को छात्र ने अपनी मां के पट्टे से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
भद्दे-भद्दे कमेंट से था दुखी!
छात्र का आखिरी रील वायरल हो गया। वहां कई लोगों ने गलत तरीके के कमेंट किए। उसके पहचान को लेकर सवाल उठाए गए। कमेंट सेक्शन में भद्दी-भद्दी गालियां हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गलत कमेंट से आहत होकर छात्र ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 21 नवम्बर को छात्र स्कूल नहीं गया था। शाम को जब उसकी मां लौटीं तो बेटे को फांसी पर लटका पाया। मां की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़े आए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस पहुंची। छात्र को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने छात्र का फोन जब्त कर लिया है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र मेकअप आर्टिस्ट का भी काम करता था। वो साल 2020 से काम के साथ रील बना रहा था। वो खुद का भी मेकअप कर रील पोस्ट किया करता था। पुलिस के अनुसार छात्र ने आत्महत्या किन कारणों से की है इसकी जांच की जा रही है। जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां का कहना है कि बेटे पर किसी प्रकार का तनाव नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved