उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सीएम हेल्पलाइन शिकायत में उज्जैन फिसड्डी..नहीं होती सुनवाई

  • निकाय संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में उज्जैन पिछड़ा, प्रदेश में सी ग्रेड मिला
  • 551 शिकायतों में महज 64.62 प्रतिशत का ही हुआ निराकरण शिकायतों की तरफ होती है अनदेखी

उज्जैन। प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण जन शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन में निकाय संबंधित शिकायत के निराकरण के मामले में उज्जैन ही पिछड़ गया है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में उज्जैन पिछड़ गया है। ग्रेडिंग में उज्जैन जिले को सी ग्रेड में रखा गया है।



उज्जैन जिले में मई माह में निकाय संबंधी 551 शिकायतें प्राप्त हुई थी, उनमें से केवल 64.62 प्रतिशत का ही निराकरण किया गया। जनसमस्याओं के निराकरण में बहुत ही कम जिले रुचि ले रहे हैं। यही वजह है कि सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में 3 जिलों को छोड़ शेष 52 जिले पिछड़ गए हैं। हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की ग्रेडिंग में उज्जैन जिला सी ग्रेड में रखा गया है। उज्जैन जिले में मई माह में निकाय संबंधी 551 शिकायतें प्राप्त हुई थी उनमें से केवल 64.62 प्रतिशत का ही निराकरण किया गया, वहीं नगर निगम वार 662 प्राप्त शिकायतों में से 74.33 प्रतिशत का निराकरण वेटेज स्कोर 74.33 प्रतिशत रहा। उज्जैन स्वयं मुख्यमंत्री का गृह नगर होने के बाद भी यहाँ पर सीएम हेल्पलाइन में की जाने वाली शिकायतों के प्रति उच्च अधिकारी कितने सतर्क रहते हैं यह प्रदेश को मिली सीएम हेल्पलाइन ग्रेड के आधार पर देखा जा सकता है।

Share:

Next Post

डीसीपी यातायात की पहल पर "मेरा मोहल्ला-मेरा चौराहा-मेरा भी सहयोग" अभियान

Thu Jun 13 , 2024
  इंदौर। इंदौर (Indore) शहर के यातायात (transportation) को सुगम, सुरक्षित (Convenient, Safe) एवं सुखद बनाने की दिशा में यातायात प्रबंधन (traffic management) पुलिस द्वारा नित नए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और इन जागरूकता अभियान से लाभान्वित होकर आमजनमानस यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार भी हुआ है। डीसीपी, यातायात अरविंद तिवारी द्वारा शहर […]