उज्जैन (Ujjain)। मध्यप्रदेश ()MP का पहला शहर उज्जैन (Ujjain) बन गया है। इस कारण से कि यहां गत वर्ष एक युवती की चायना डोर (china door) से गला कटने पर मौत हो गई थी। इस वर्ष भी घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने धारा-188 के तहत चायना डोर खरीदना/बेचना और चायना डोर (china door) से पतंग उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है।
एसपी ने कहा: 12 प्रकरण दर्ज किए दोनों ने
एसपी सत्येंद्र शुक्ल के अनुसार शहर के महाकाल एवं नीलगंगा थाना प्रभारियों द्वारा पतंगबाजी बहुल क्षेत्रों में छतों पर जाकर जांच करने के बाद 12 लोगों के खिलाफ प्रतिबंध के बावजूद चायना डोर से पतंग उड़ाने के प्रकरण दर्ज किए हैं। उन्होने बताया कि अवैध रूप से इसका विक्रय करने की मुखबिरों द्वारा सूचना है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved