img-fluid

उज्जैनः महांकाल मंदिर परिसर में किन्नरों का अश्लील डांस, देखें वीडियो

March 21, 2022

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar Temple) के परिसर में किन्नरों के अश्लील डांस (Porn dance of shemales) का वीडियो सामने आया है। इस मामले में एक श्रद्धालु ने महाकाल थाना पुलिस से शिकायत की। इसके बाद दो किन्नरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इससे पहले भी किन्नरों द्वारा महाकाल परिसर में वीडियो बनाए जा चुके हैं, लेकिन शिकायत नहीं होने पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।


रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मंदिर के निकास द्वार पर चार किन्नर मंदिर के बाहर फिल्मी गाने पर अश्लील नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस जगह पर हमेशा किन्नरों का जमवड़ा लगा रहता है और वे श्रद्धालुओं से रुपये मांगते हैं। यदि श्रद्धालु रुपये देने से आनाकानी करे तो ये किन्नर अश्लील हरकत व अभद्रता करने लगते हैं। किन्नरों से यहां दर्शनार्थी भी परेशान रहते हैं, लेकिन किन्नर होने के कारण प्रशासन द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाते, जिससे चलते उनके हौसले बुलंद हैं।

श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था का दावा करने वाले मंदिर के अधिकारियों ने कभी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। चिंतामन व कालभैरव मंदिर में भी समस्या केवल महाकाल मंदिर के बाहर ही नहीं, किन्नरों का जमावड़ा चिंतामन गणेश तथा कालभैरव मंदिर के मुख्य द्वार पर भी दिनभर रहता है। यहां भी इनकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। चिंतामन गणेश मंदिर में नवविवाहित युगल आते रहते हैं। किन्नर इनसे मोटी रकम वसूलते हैं। यहां भी पुलिस श्रद्धालुओं का बचाव नहीं करती है।

जो वीडिया वायरल हुआ, उसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि महाकाल क्षेत्र में ही रहने वाली किन्नर खुशी और चुटबुल उर्फ मिथलेश श्रद्धालुओं के सामने गेट नंबर 6 पर अश्लील डांस कर रही हैं। एक श्रद्धालुद्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों किन्नरों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक एसआर चौहान ने बताया कि दोनों पर कार्रवाई की जा रही है।

देखें वीडियो…

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Mar 21 , 2022
21 मार्च 2022 1. दो अक्षर का मेरा नाम खेलता मैं हमेशा सफेद चादर पर, बताओ क्या है मेरा नाम उत्तर….पेन 2. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते? उत्तर….परछाई 3. खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ मेरा नाम? उत्तर….डालडा  
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved