img-fluid

आजादी के जश्न में डूबा Ujjain… शान से लहराया तिरंगा

August 16, 2021

  • दशहरा मैदान पर हुआ मुख्य आयोजन-जगह जगह ध्वज वंदन के कार्यक्रम हुए-सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों ने किया ध्वजवंदन

उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल पूरा शहर आजादी के जश्न में डूबा नजर आया। मुख्य समारोह स्थल दशहरा मैदान से लेकर विश्वविद्यालय परिसर समेत सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजवंदन के कार्यक्रम हुए। सिटी प्रेस क्लब परिसर में भी शान से राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में मुख्य समारोह का आयोजन दशहरा मैदान पर रखा गया था। यहाँ जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने परेड की सलामी ली थी और ध्वज वंदन किया था। इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान भी हुआ। मुख्य समारोह की तैयारियाँ एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने पूरी कर ली थी।

  • इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान भारती एवं मध्य प्रदेश विज्ञान और तकनीकी विभाग द्वारा आईआईटी इंदौर में 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे विज्ञान सम्मेलन और एक्सपो के प्रचार-प्रसार के लिए चलित विज्ञान प्रयोगशाला और प्रदर्शनी की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि विज्ञान सम्मेलन प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने के सपने को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान कुलपति प्रो. अखिलेश पांडे, प्रोफेसर प्रमोद वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, प्रजातंत्र गंगेले, यात्रा के संयोजक प्रोफेसर अजय कुशवाह, सह संयोजक वैभव नीमा और माधव साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज भी मौजूद रहे।
  • महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल सुभाष नगर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया जिसमें इस श्रीमती सीमा भावेश सिंह पंवार, आशीष भार्गव, धनंजय सिंह उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
  • फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुल्मी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान श्री कुल्मी के अलावा वक्ता के रूप में डॉ. सचिन गोयल, रमेश दास ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व तथा आजादी से पत्रकारिता के सरोकार पर अपने विचार रखे। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार साथ मौजूद रहे।
  • नईपेठ व्यापारी एसोसिएशन ने भी अध्यक्ष विजय अग्रवाल की मौजूदगी में झंडावंदन किया। इस अवसर पर समस्त व्यापारी उपस्थित थे।
  • नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम डिवाइन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साईकल रैली का आयोजन कर नागरिकों को गंदगी, कोरोना, प्लास्टिक और प्रदूषण से आज़ादी का संदेश दिया गया। इस दौरान आयुक्त क्षितिज सिंघल ने रैली को रवाना किया। रैली में जितेंद्र गुज्जर, कपिल, तौफीक खान, कुलदीप चौहान, दीपक मालवीश्, संजय गुज्जर, मनोहर परमार उपस्थित रहे।
  • चैतन्य बाल हनुमान व्यायामशाला शास्त्रीनगर पर भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिव रघुवंशी, पप्पू यादव, सुरेश श्रीवास्तव, छोटेलाल परिहार, अभिजीत डोडिया आदि की उपस्थिति थे।
  • शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भी शास्त्री नगर खेल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्य और पदाधिकारी तथा नागरिक मौजूद रहे।

Share:

महिदपुर में ब्लॉक व शहर कांग्रेस सहित विभिन्न संस्थाओं में मना स्वतंत्रता दिवस

Mon Aug 16 , 2021
महिदपुर। नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। शहर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्यों ने कोरोना गाईड लाईन का पालन किया। स्थानीय अम्बेडकर चौक पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved