• img-fluid

    Ujjain: महाकाल मंदिर क्षेत्र में विदेशी श्रद्धालु को कुत्ते ने काटा, रोजाना 17 लोग हो रहे घायल

  • January 04, 2024

    उज्जैन (Ujjain)। उज्जैन (Ujjain) स्थित बाबा महाकाल मंदिर (Baba Mahakal Temple) क्षेत्र में कुत्ते (dog) ने इटली निवासी एक विदेशी बुजुर्ग दर्शनार्थी (An elderly foreign visitor from Italy) को काट लिया, जिसे तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।


    बता दें कि अपने परिवार के साथ इटली से आए हुए 76 वर्षीय एड्रोसोन फिंची (76 year old Adrosone Finchi) को एक कुत्ते ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में काट लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी स्टाफ नरेंद्र द्वारा उन्हें फस्ट एड देने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एड्रोसोन फिंची को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

    हर दिन 17 से ज्यादा लोग होते हैं घायल
    पिछले साल 2023 में श्वानों के शिकार पीड़ितों की संख्या बता रही है कि हर दिन 17 और हर सप्ताह 102 से ज्यादा लोग आवारा श्वानों के हमले का शिकार हो रहे हैं। इस हिसाब से आने वाले सालों में यह आंकड़ा हजारों तक पहुंच सकता है। नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के पास कोई समाधान नहीं है।

    इस मामले में अपर आयुक्त आदित्य नागर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के हिसाब से इस समस्या का श्वानों की नसबंदी के अलावा कोई हल नहीं है। श्वानों की संख्या लगातार बढ़ना यह प्राकृतिक है।

    Share:

    राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी.. भजन सुन मंत्रमुग्ध हुए PM मोदी, स्वाति बोलीं-मुझ पर राम की कृपा बरसी

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश-दुनिया में शायद ही कोई राम भक्त (Ram devotee) होगा, जिसने राम आएंगे तो, अंगना सजाऊंगी (If Ram comes, I will decorate the courtyard.).. भजन को किसी न किसी रूप में देखा सुना नहीं होगा। सोशल मीडिया (social media) पर बनने वाली रील्स से लेकर गली-नुक्कड़ के कार्यक्रमों (Street-corner programmes.) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved