• img-fluid

    Ujjain: क्षिप्रा नदी में धुंआ के साथ निकल रही आग, आज होगी जांच

  • March 08, 2021

    उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित क्षिप्रा नदी (Shipra River) में इन दिनों धुंआ के साथ आग निकल रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना नदी में बीते कुछ दिनों से कई बार देखने को मिली है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है, हालांकि मामले को देखते हुए प्रशासन वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

    बता दें कि उज्‍जैन (Ujjain)की क्षिप्रा नदी में जिस जगह यह धमाके हो रहे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर पूर्णिमा या अमावस्या का स्नान होता है। फिलहाल यहां जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है।



    वहीं उज्जैन (Ujjain) कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों और ग्रामीणों ने धमाके (Blast) के वीडियो (Video) बनाए हैं। भूगर्भ विशेषज्ञ को बताया तो उन्होंने भूगर्भीय हलचल की आशंका जताई है, जिसके चलते जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) को पत्र लिखा है। जिसके बाद शिप्रा नदी में हो रहे धमाकों की जांच के लिए भोपाल (Bhopal) से भू-वैज्ञानिकों की टीम आज सुबह जांच करेगी। नदी के भीतर जांच करने के लिए जहां विस्फोट हुए हैं वहां पहले पानी की जांच होगी, इसके बाद पानी खाली कर जमीन के भीतर की जांच की जाएगी।

    विदित हो कि रविवार को यहां दिनभर विस्फोट की कोई घटना नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ अधिकारी आए थे और मौका देख कर चले गए। त्रिवेणी पर नए घाट के समीप व स्टापडेम के आसपास पिछले चार-पांच दिन से विस्फोट के साथ आग और धुआं निकलने की घटनाएं हो रही हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। विस्फोटों की जानकारी मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुल्क ने मौका मुआयना किया था। कलेक्टर ने इसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को तत्काल मेल कर टीम भेजने का आग्रह किया है।

    Share:

    देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 18599 नए केस, महाराष्ट्र समेत इन 6 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

    Mon Mar 8 , 2021
    डेस्क। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस महामारी से कल 97 लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved