उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) स्थित क्षिप्रा नदी (Shipra River) में इन दिनों धुंआ के साथ आग निकल रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना नदी में बीते कुछ दिनों से कई बार देखने को मिली है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहोल बना हुआ है, हालांकि मामले को देखते हुए प्रशासन वहां जाने वाले श्रद्धालुओं के जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
बता दें कि उज्जैन (Ujjain)की क्षिप्रा नदी में जिस जगह यह धमाके हो रहे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर पूर्णिमा या अमावस्या का स्नान होता है। फिलहाल यहां जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है।
विदित हो कि रविवार को यहां दिनभर विस्फोट की कोई घटना नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ अधिकारी आए थे और मौका देख कर चले गए। त्रिवेणी पर नए घाट के समीप व स्टापडेम के आसपास पिछले चार-पांच दिन से विस्फोट के साथ आग और धुआं निकलने की घटनाएं हो रही हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। विस्फोटों की जानकारी मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुल्क ने मौका मुआयना किया था। कलेक्टर ने इसके लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को तत्काल मेल कर टीम भेजने का आग्रह किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved