उज्जैन। मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर (Ujjian Mahakal Tempel) में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच पुजारी और चार श्रृद्धालु झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग लग गई. गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ी और श्रद्धालुओं पर गिर गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर हैं.
घटना की होगी जांच
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें 13 लोग आग से झुलसे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है. इसमें एक जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की है, इसकी जांच की जाएगी.
भस्म आरती के दौरान हुई आगजनी की घटना के उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन श्री अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
View this post on Instagram
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से बात कर जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ घायलों की पहचान सत्यनारायण सोनी, चिंतामणि, रमेश, अंश शर्मा, शुभम, विकास, महेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय, आनंद, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, कमल और मंगल के रूप में हुई है.
घायलों से मिले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गी पहुंचे। महाकाल मंदिर में घायल हुए लोगों की इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा है। जहां मंत्रि विजयवर्गीय ने लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी विजयवर्गीय ने हादसे में जख्मी हुए महाकाल मंदिर के पुजारी से मभी मुलाकात की। साथ ही हादसे में बारे में विस्तृत जानकारी ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved