उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन शुरू हो गए हैं और प्रतिदिन सावन में हजारों लोग आ रहे हैं लेकिन सभी एक दूसरे से चिपक कर खड़े हो रहे हैं और फोटों में साफ दिख रहा है कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही हैं एवं कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है, जबकि मंदिर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं अन्य कर्मचारी हैं। जब दुकान के बाहर सामान लेने के लिए हर दो फीट की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं तो मंदिर की कतार में खड़े श्रद्धालु एक दूसरे से सटकर क्यों दर्शन कर रहे हैं और इन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि महाकाल दर्शन करने बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved