• img-fluid

    जल जीवन मिशन में उज्जैन जिला फिसड्डी

  • July 06, 2024

    • आने वाले दिनों में पानी की टंकी सीमेंट की नहीं लोहे और जिंक की बनेगी
    • प्रदेश के अन्य जिलों में 70 और 90 फीसदी काम लेकिन उज्जैन जिले में मात्र 68 फीसदी ही काम हुआ

    उज्जैन। हर घर में नल से जल का काम भले ही सरकार की प्राथमिकता में हो लेकिन इसके बाद भी उज्जैन जिले में यह काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। हालत यह है कि उज्जैन में भी अभी समय अवधि के अनुसार ठीक ढंग से काम नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री का गृह जिला ही इस योजना में पिछड़ा हुआ है तो अन्य जिलों की क्या बात की जाए।


    शहर के दूर दराज वाले और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का साफ पानी पिलाने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना बनाई लेकिन यह योजना ठेकेदारों की कमी और निर्माण कार्यों में देरी के चलते सफल नहीं हो पा रही है। यहाँ पर भी वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत अब तक 68 फीसदी ही काम हुआ है। हालांकि अधिकारियों ने बैठक में अधूरे कामों को 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है लेकिन अब बारिश का समय आ गया है, ऐसे में लक्ष्य तो अब 2025 के बाद ही पूरा हो पाएगा। उज्जैन जिले में पानी की टंकियाँ बनाने, पाईपलाईन सप्लाई और इंटेक्वेल का ही काम बचा हुआ है। ऐसे में मुश्किल है कि 6 महीने में काम पूरा हो जाएगा। सबसे ज्यादा समय पानी की बड़ी टंकी बनाने में लगता है और वर्तमान में सीमेंट की टंकी बनाई जा रही है जो बनाने में बहुत समय लगता है इसको देखते हुए अब आने वाले दिनों में लोहे और जिंक तथा एल्यूमिनियम की टंकी बनाने के लिए योजना बनाई गई है। इसकी कीमत भी 1 से 2 फीसदी तक कम लगती है और इसकी उम्र 25 से 30 वर्ष होने का दावा कंपनी ने किया है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन के तहत जिंक और लोहे तथा एल्यूमिनियम की टंकियाँ लगाई जाएगी। कुल मिलाकर जल जीवन मिशन का काम उज्जैन जिले में ठीक ढंग से नहीं हो रहा है।

    Share:

    कॉलेज में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे स्टूडेंट्स, जल्द लागू होने जा रहा है ड्रेस कोड

    Sat Jul 6 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) में अब छात्र-छात्राएं (Students) जींस-टीशर्ट (Jeans and T-shirts) पहनकर नहीं जा सकेंगे. स्टूडेंट्स को अब सिर्फ यूनीफॉर्म (Uniform) में ही कॉलेज जाना होगा. प्रदेश की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने इसी सत्र से सरकारी कॉलेजों में ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने का फैसला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved