img-fluid

उज्‍जैन आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

September 21, 2021

उज्जैन: नगर निगम आयुक्त (municipal commissioner) द्वारा मंगलवार को सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों (public and accessible toilets) की सफाई का निरीक्षण करते हुए कार्यरत अटेंडर को नियमित सफाई एवं पानी की पूर्ति रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सफाई मेट से वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर एवं कार्य करने की स्थल की जानकारी ली गई।
साथ ही सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त किए गए वार्ड नोडल अधिकारियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेते हुए निर्देशित किया कि व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन का उपयोग करने की समझाईश दें, वार्डों में सफाई के दौरान स्वीपिंग का कचरा बोरियों में ही भरवाया जाए, नालियों की भी नियमित रूप से सफाई करवाएं, वार्डों में कचरा वाहनों का सायरन बजाकर ही कचरा कलेक्शन करें जिससे रहवासियों को कचरा गाड़ी आने की जानकारी मिल सके।
वर्तमान समय में डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही है इसके लिए लार्वा का छिड़काव किया जाए एवं जहां जल जमाव होता है वहां पानी की निकासी करते हुए सफाई करवाई जाए।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपायुक्त उपस्थित रहे।

शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु नर्मदा जल को आरक्षित करने हेतु आयुक्त ने लिखा एनवीडीए विभाग को पत्र

उज्जैन: शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के मुख्य स्त्रोत गंभीर बांध में पानी की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्या के दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त द्वारा नर्मदा मालवा गंभीर लिंक योजना के अंतर्गत बिछाई गई नर्मदा लाइन से गंभीर बांध के लिए पानी आरक्षित कराने हेतु वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल, (एनवीडीए विभाग) जल संसाधन भवन भोपाल को पत्र प्रेषित किया गया है।
नर्मदा जल का आवंटन करने वाली राज्य स्तरीय समिति के ओएसडी को लिखे गए इस पत्र में निगम आयुक्त द्वारा गंभीर के पास से गुजर रही एनवीडीए की नर्मदा लाइन से टी कनेक्शन देकर गंभीर की रा वाटर लाइन से जोड़े जाने हेतु स्वीकृति चाही गई है एवं इस हेतु 42 एमसीएम जल प्रतिवर्ष उज्जैन शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए आरक्षित करने का अनुरोध किया गया है।

निगम ने हटाया अवैध निर्माण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुए आनंद नगर में सर्व संबंधित वासुदेव कुरील द्वारा अपने भवन पर फ्रंट एम.ओ.एस कवर करते हुए बिना अनुमति के निर्माण किया गया था उक्त किए गए अवैध निर्माण को हटाए जाने की कार्यवाही कार्यपालन यंत्री, सहायक आयुक्त, भवन निरीक्षक, नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय के साथ की गई।

डेंगू लार्वा निपटान हेतु जारी है कीटनाशक छिड़काव कार्य

उज्जैन: निगम आयुक्त के निर्देशानुसार शहर में बड़ते डेंगू एवं मलेरिया प्रभाव को ध्यान में रखते हुए निगम अमले द्वारा मलेरिया विभाग के साथ मिलकर फांगिग एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कार्य निरंतर किया जा रहा है।
सोमवार को अमले द्वारा वार्ड क्र. 06, 24 एवं 40 के सम्पुण क्षैत्र का भ्रमण कर खुले प्लाटों, नालियों, झाडियों तथा ऐसे स्थान जहां पानी जमा है वहां पर किटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया गया। इसी के साथ ही यूएमसी सेवा एप एवं निगम कंट्रोल रूम पर किटनाशक के छिड़काव हेतु प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है।

गंभीर में आया सांय 05ः30 बजे तक 1584 एमसीएफटी पानी

उज्जैन: यशवंत सागर के गेट खोले जाने से गंभीर डेम में पानी की आवक निरंतर जारी है मंगलवार सांय 05ः30 बजे तक गंभीर डेम का लेवल 1584 एमसीएफटी दर्ज किया गया है। यशवंत सागर से छोड़े गए पानी की आवक जारी है।

Share:

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्‍यपाल कोश्यारी ने महारष्‍ट CM को लिखा पत्र, उद्धव ठाकरे ने दिया यह जबाव

Tue Sep 21 , 2021
महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच विवाद के दूसरा अध्याय की शूरुआत हो गई है. राज्यपाल कोश्यारी ने मुंबई (Mumbai) के साकीनाका में महिला के साथ हुए रेप और हैवानियत की घटना के बाद राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और महिला सुरक्षा पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved