• img-fluid

    कोरोना की तीसरी लहर के 100वें दिन उज्जैन आया ग्रीन झोन में

  • March 17, 2022

    • साढ़े 3 माह पहले 7 दिसंबर से जिले में शुरु हुई थी तीसरी लहर-कोरोना के 9 मरीज ही बचे

    उज्जैन। बीते एक पखवाड़े से उज्जैन में कोरोना के नए केस कम आने लगे थे। कई दिनों से पूरे जिले में 0 से 2 तक मरीज ही मिले। कल शाम को भी एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया और एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 9 रह गई। इसी के साथ कल शाम को तीसरी लहर के 100वें दिन उज्जैन जिला ओरेंज झोन के छायरे से बाहर आ गया और ग्रीन झोन में प्रवेश कर गया। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण की दस्तक के साथ ही भोपाल तथा इंदौर जिले के साथ-साथ उज्जैन जिला भी रेड झोन के दायरे में आ गया था। शुरुआत से ही यह स्थिति बनी रही और केन्द्र सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुरूप जनवरी माह के अंत तक उज्जैन जिले में कभी भी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 50 से नीचे नहीं आई थी। यह आंकड़ा शुरुआत से ही 50 से ज्यादा का रहा है। इसके बाद फरवरी माह में भी कोरोना के केस सामने आते रहे लेकिन इसी महीने के अंतिम सप्ताह में पॉजीटिव केस की संख्या तेजी से गिरने लगी। पिछले दो हफ्ते से तो संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई और उज्जैन जिले में रोजाना जारी बुलेटिन में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 0 से 9 तक इकाई के अंक में आने लगी थी।


    हालांकि उज्जैन में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत 7 दिसम्बर 2021 से हो गई थी। तब तक उज्जैन जिले में कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में कोरोना की चपेट में आए मरीजों की संख्या 19101 तक पहुँच गई थी। इसके बाद जनवरी और फरवरी माह में जब तीसरी लहर पीक पर थी तो यह आंकड़ा 24 हजार के पार चला गया था। इसके बाद भी जिले में लगातार पॉजीटिव मरीज आ रहे थे लेकिन संक्रमण की रफ्तार घटने के साथ ही एक हफ्ते पहले उज्जैन जिले में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 50 से नीचे आ गई थी। इसी के साथ उज्जैन ओरेंज झोन में प्रवेश कर गया था। 7 दिसम्बर से लेकर 16 मार्च की शाम तक कोरोना की तीसरी लहर में उज्जैन जिले में 5 हजार 285 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे। हालांकि कल शाम को 381 सेम्पलों की जाँच में एक भी पॉजीटिव मरीज नहीं मिला। इसके विपरित कल एक मरीज की ठीक होने पर छुट्टी भी हुई। इसके बाद पूरे जिले में संक्रमित उपचाररत मरीजों की संख्या 9 रह गई। इसी के साथ उज्जैन ग्रीन झोन में प्रवेश कर गया। कुल मिलाकर कोरोना महामारी की तीसरी लहर के 100वें दिन उज्जैन ग्रीन झोन के दायरे में आ पाया। तीसरी लहर में हालांकि जिले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 मरीजों की जान भी गई।

    आंकड़ा पहुँचा ग्रीन झोन के दायरे में
    उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पूरे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या के आधार पर क्षेत्रों को तीन झोनों में बाँट रखा है। इसमें जिन इलाकों में पॉजीटिव केस की संख्या 1 से 10 तक है उस क्षेत्र को ग्रीन झोन नाम दिया है, जबकि जहाँ 10 से 50 एक्टिव केस हैं उन क्षेत्रों को ऑरेंज झोन के दायरे में रखा गया है, वहीं 50 से ज्यादा एक्टिव केस वाले स्थानों को रेड झोन के दायरे में रखा है। ऐसे में अब उज्जैन जिला ग्राीन झोन में प्रवेश कर चुका है। 15 मार्च की शाम तक उज्जैन जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 थी लेकिन कल एक मरीज की छुट्टी होने तथा नया केस नहीं आने के बाद यह संख्या आज 9 रह गई है। गाईड लाईन के मुताबिक इसी के साथ उज्जैन अब ग्रीन झोन के दायरे में आ गया है।

    Share:

    महाकाल के आंगन से शुरु होगा होली का त्यौहार

    Thu Mar 17 , 2022
    आज शाम सबसे पहले महाकाल मंदिर में जलेगी होली सिंहपुरी, संतोषी माता मंदिर सहित सैकड़ों स्थानों पर होगा होलिका दहन-कल से शीतल जल से स्नान करेंगे महाकाल उज्जैन। आज देर रात नगर में सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन के कार्यक्रम होंगे। हर पर्व की तरह इसकी शुरुआत भी आज शाम महाकाल मंदिर प्रांगण में होलिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved