उज्जैन : नेपाल के जनकपुर (Janakpur, Nepal) में भगवान श्रीराम और सीताजी का विवाह (Marriage of Shri Ram and Sita) उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी यह आयोजन 9 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिसमें मध्य प्रदेश का भी योगदान होने वाला है. क्योंकि इस बार श्रीराम-सीता विवाह आयोजन में उज्जैन के बाबा महाकाल का प्रसिद्ध प्रसाद लड्डू बांटा जाएगा. जिसके लिए उज्जैन से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद के पैकेट नेपाल के जनकपुर भेजे जा रहे हैं. यह प्रसाद आयोजन में एमपी का भी योगदान देगा.
दरअसल, पहले यह प्रसाद आयोध्या भेजा जा रहा है. जहां भगवान श्रीराम की बारात 26 नवंबर को अयोध्या से जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बारात के साथ ही लड्डू का प्रसाद अयोध्या से जनकपुर जाएगा, जहां भगवान राम की बारात 3 दिसंबर को नेपाल पहुंचेगी, फिर यहां 9 दिसंबर को माता सीता और भगवान श्रीराम का विवाह होगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की तरफ से शुद्ध घी से लड्डू का प्रसाद तैयार किया जाता है. यह प्रसाद दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
बता दें कि इससे पहले जब जनवरी में भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब भी उज्जैन से बाबा महाकाल का चढ़ाया जाने वाले लड्डू का प्रसाद अयोध्या भेजा गया था, तब पांच लाख लड्डू उज्जैन भेजे गए थे. जहां भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यह लड्डू बंटे थे.
नेपाल का जनकपुर माता सीता का मायिका माना जाता है, पहले यह मिथिला के नाम से जाना जाता था, जहां माता सीता का भव्य मंदिर भी बना हुआ है. यह हर साल भगवान श्रीराम और सीताजी के विवाह का आयोजन किया जाता है. जिसमें अयोध्या से भगवान की बारात नेपाल के जनकपुर जाती है और फिर वहां धूमधाम से विवाह उत्सव मनाया जाता है. इस बार भी यह आयोजन भव्य होने वाला है. 9 दिसंबर को नेपाल के जनकपुर में भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह उत्सव होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved