उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सोमवार सुबह महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। उन्होंने भोपाल में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए। पुजारियों ने पुष्प हार और बेलपत्र चढ़ाकर स्पीकर के हाथ से महाकाल की आरती कराई। दर्शन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से भी चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि महाकाल से प्रार्थना की है कि विधानसभा का संचालन ठीक से हो। सभी विधायक स्वस्थ और कोरोना से मुक्त रहें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा में आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएंगे और उल्लंघन होने पर कार्रवाई भी करेंगे। मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पूर्व मंत्री पारस जैन भी रहे मौजूद थे।
विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम बाबा महाकाल के मंदिर में सुबह करीब 9:20 बजे पहुंचे और 15 मिनट तक बाबा का पूजन-अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। महकाल मंदिर में सावनमाह में कई राजनैतिक और फिल्मी हस्तियां उपस्थिति दर्ज कराती हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार पर महाकाल मदिर के पट तड़के 2:30 बजे खोल दिए गए। सुबह होने वाली विशेष भस्मार्ती में बाबा महाकाल को बेल पत्रों की माला अर्पित की गई और उनका भांग, चंदन, फल, वस्र आदि से शृंगार किया गया। इस दौरान नंदी हॉल को भी फूलों से सजाया गया।
शाम 4 बजे निकलेगा लाव-लश्कर
पंडित संजय शर्मा ने बताया कि श्रावण माह के तीसरे सोमवार को भगवान श्रीचन्द्रमौलीश्वर चांदी की पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे और अपने भक्तों का हाल जानेंगे। बाबा को श्री मनमहेश हाथी पर विराजित किया जाएगा। शासकीय सलामी के बाद पालकी शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से लाव लश्कर के साथ निकाली जाएगी। कोरोना के कारण इस साल भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते सवारी मार्ग प्रतिबंधित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved