इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी का संचालन बंद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए विभाग के आला अफसरों को फटकार लगाई। इसके बाद इन अफसरों ने एयर टैक्सी का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों की क्लास ले ली। इस बीच अब एयर टैक्सी का संचालन बंद होने को लेकर नए-नए कारण खोजे जा रहे हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों का इस विषय पर कहना है कि तकनीकी कारणों से उज्जैन से एयर टैक्सी का संचालन फिलहाल रोका गया है, कुछ समय बाद यह दोबारा शुरू होगी। तकनीकी कारण पूछे जाने पर बताया गया कि उज्जैन की हवाई पट्टी पर नीलगाय और हिरण आ जाते हैं। अब तार फेंसिंग ऊंची कर दोबारा उड़ान शुरू की जाएगी।
‘अग्निबाण’ ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन से एयर टैक्सी का संचालन बंद होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हडक़ंप मचा और मुख्यमंत्री की गहरी नाराजगी सामने आई। बताया जा रहा है कि सीएम ने अपने शहर से हवाई सेवा बंद करने को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस पर अधिकारियों ने तकनीकी कारण की बात कहते हुए जल्द इस सेवा को दोबारा शुरू करने की बात कही। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन एयर स्ट्रीप लंबे समय से बंद थी और उस पर उड़ानों का संचालन नहीं होता था। एयर टैक्सी के साथ इस पर नियमित उड़ानों का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान सामने आया कि इसमें पशुओं के प्रवेश को रोकने के लिए जो तार फेंसिंग की गई है उसकी ऊंचाई कम है, जिसके कारण यहां आवारा पशुओं से लेकर नीलगाय और हिरण तक आ जाते हैं।
अगस्त अंत तक दोबारा शुरू करेंगे उज्जैन उड़ान
उज्जैन एयर स्ट्रीप के आसपास पशुओं को रोकने के लिए लगाई गई तार फेंसिंग की ऊंचाई कम होने से नीलगाय और हिरण के रनवे पर आने का खतरा होता है। इसके कारण अभी उड़ानों को बंद किया गया है। यहां ज्यादा ऊंचाई के साथ नई फेंसिंग लगाई जा रही है, जिससे पशुओं के प्रवेश पर रोक लग सकेगी। इसके बाद अगस्त अंत से दोबारा उज्जैन से एयर टैक्सी शुरू करने की योजना है।
अंकित कौरव, कंपनी सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved