img-fluid

नसबंदी कराने में Ujjain की women- men से आगे

September 22, 2022

  • साढ़े 5 महीने में 212 महिलाओं ने कराया ऑपरेशन-केवल 6 पुरुष ही पहुँचे नसबंदी कराने

उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के परिवार नियोजन (Family planning) कार्यक्रम के तहत की जाने वाली नसबंदी में जिले की महिलाएं पुरुषों से काफी आगे चल रही है। हाल ही में जारी आंकड़े बताते हैं कि जिला अस्पताल में साढ़े 5 महीने में 212 महिलाओं ने कराया नसबंदी ऑपरेशन कराया है, जबकि उनके मुकाबले केवल 6 पुरुष ही नसबंदी कराने आए।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पिछले कई सालों से परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका बड़े पैमाने पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी होता रहा है। बावजूद इसके शहर सहित देश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक चरक अस्पताल में डिलेवरी के लिए आने वाली महिलाओं तथा परिजनों के परिवार नियोजन की सलाह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है। इसी के चलते जिला अस्पताल में इस साल 1 अप्रैल से लेकर 18 सितंबर 2022 तक करीब साढ़े 5 महीने की अवधि में 212 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसी अवधि में केवल 6 पुरुषों ने उज्जैन जिले में नसबंदी ऑपरेशन कराए हैं। यह आंकड़ा महिलाओं के मुकाबले काफी कम हैं।

7 दिन में 3 हजार, बाद में 2 हजार अनुदान..इसलिए भी उत्साह
जिला अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभारी मधुसुदन शर्मा ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं और पुरुषों को शासन की ओर से अनुदान राशि भी दी जाती है। नियमानुसार महिलाएं अगर डिलेवरी होने के 7 दिन के अंतराल में नसबंदी ऑपरेशन जिला अस्पताल में कराती हैं तो उन्हें 3 हजार की अनुदान राशि की पात्रता रहती है, जबकि डिलेवरी के 7 दिन से अधिक समय बाद यह ऑपरेशन कराया जाता है तो उन्हें 2 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। पुरुषों को हालांकि नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है। यह राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है।

Share:

बैरवा क्रांति सेना का सम्मेलन संपन्न

Thu Sep 22 , 2022
उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा क्रांति सेना का दो दिनी सम्मेलन इंदिरा नगर में आयोजित हुआ, जिसमें आपसी सामंजस्य, एकता तथा प्रजातांत्रिक तरीके से महासभा की कार्य समिति का निर्वाचन करने पर सहमति बनी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष लालचंद गोमे की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में विनोद बैरवा, श्री रेशवाल मौजूद रहे। पहले दिन पंजीयन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved