img-fluid

उज्जैन: बाथरूम से 598 किलो स्किम्ड मिल्क जप्त

May 14, 2023


उज्जैन। कलेक्टर जिला उज्जैन (Collector District Ujjain) कुमार पुरूषोत्तम (Kumar Purushottam) के आदेश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनुकुल जैन (Additional District Magistrate Anukul Jain) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन (food safety administration) द्वारा नागदा एसडीएम के साथ 9 मई को की गई कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही (advance action) करते हुए प्राप्त सूचना पर इटावा स्थित मानसिंह आंजना (Mansingh Anjana) के घर पर जांच की गई जांच में मानसिंह आंजना के घर के बाथरूम में 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर रखा पाया गया।


मानसिंह आंजना बताया कि उक्त दूध पावडर ओमप्रकाश जैन द्वारा 10 मई 2023 को सुबह मेरे घर पर जबरदस्ती रखवाया गया था, जिसका उपयोग मावा बनाने के लिये किया जाता है। सांवरिया स्प्रे ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर एवं नेचुरल डिलाईट ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर के नमूनें जांच हेतु लिये जाकर शेष कुल 598 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पावडर को सीज किया गया है। इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर दल चौपडा धाकड स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज पर पहुँचा जो मयूर जैन के नाम से है, जिसमें चार चेम्बर बने पाये गये इन चार चेम्बर में कुल 987 मावे की डलिया पाई गई।

प्रत्येक डलिया में 25 किलोग्राम मावा रखा पाया गया, कुल 24675 किलोग्राम मावा रखा पाया, जो 06 व्यापारियों का होना बताया गया। मौके पर व्यापारी उपस्थित हुए। नमूनें की कार्यवाही जारी है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावे का नमूना लिये जाकर शेष बचे मावें को सीज कर दिया गया।

Share:

14 मई की 10 बड़ी खबरें

Sun May 14 , 2023
1. J&K : अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) के अंदवान सागम (Andwan Sagam) इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों (terrorists and security forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) होने की खबर सामने आ रही है. कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved