उज्जैन (Ujjain)। शहर के भैरवगढ़ स्थित केंद्रीय जेल (Bhairavgarh Central Jail) के कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों (Employees’ Provident Fund Accounts) से 13.50 करोड़ रुपये के गबन (embezzlement of Rs 13.50 crore) के मामले में पुलिस निलंबित जेल अधीक्षक उषा राज (Suspended Jail Superintendent Usha Raj) को लेकर बैंक पहुंची थी। यहां उसका लाकर खुलवाया गया था। निलंबित जेल अधीक्षक के लाकर में तीन किलो 718 ग्राम सोना व तीन किलो चांदी के बर्तन मिले हैं। वहीं, चार प्लाट, भोपाल में फ्लैट सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। वहीं, मामले में अन्य आरोपित जगदीश परमार और जेल में बंद कैदी को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित जेल प्रहरी देवेंद्र चौहान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
दरअसल, केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 68 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह, धर्मेंद्र लोधी, शैलेंद्रसिंह सिकरवार ने 13.50 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। रिपुदमन ने जेल अधीक्षक उषा राज के आईडी-पासवर्ड का उपयोग कर गबन कांड को अंजाम दिया था। पुलिस मामले में अब तक जेल अधीक्षक उषा राज, रिपुदमन, शैलेंद्र तथा जगदीश परमार, सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकु मांदरे, हरीश गेहलोत, धर्मेंद्र उफ रामजाने व फूल कारोबारी शुभम कोरी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब फरार जेल प्रहरी धर्मेंद्र लोधी, सटोरिए सुशील परमार, पिंटू तोमर, अमित मीणा, ललित मंगेश की तलाश में जुटी है।
मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक उषा राज को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस उषा राज को लेकर सेठीनगर स्थित बैंक पहुंची थी। यहां लाकर में तीन किलो 718 ग्राम सोने के कैडबरी, तीन किलो 144 ग्राम चांदी के बर्तन, चार प्लाटों की रजिस्ट्री व भोपाल में फ्लैट की बुकिंग के 24 लाख रुपये नकद भुगतान की रसीदें मिली हैं। गबन के मामले में ये बड़ी रिकवरी बताई जा रही है।
पुलिस ने जगदीश परमार और जेल प्रहरी देवेंद्र चौहान पर गबन कांड के अलावा कैदियों से मारपीट व धमकाकर अवैध वसूली करने के मामले में इंदौर निवासी दीपक माली की शिकायत पर केस दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने देवेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। जगदीश व देवेंद्र को कोर्ट में पेश किया गया था। दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड मिला था। रिमांड खत्म होने पर इन्हें वापस कोर्ट में पेश किया गया जहां से जगदीश को महिदपुर व देवेंद्र को बड़नगर जेल भेजा गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved