उज्जैन (Ujjain) । उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील (Badnagar Tehsil) के ग्राम इंगोरिया में इंगोरिया कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर किसानों (farmers) से खरीदा गया लाखों रुपये मूल्य का करीब 250 मीट्रिक टन गेहूं खराब हो गया। अब इस गेहूं (Wheat) औने-पौने दामों में शासकीय नीलामी कर बेचना होगा। अब अधिकारी इस खराब गेहूं की नीलामी की योजना बना रहे हैं।
बता दें कि उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत इंगोरिया में शासकीय गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदी की गई थी। 20-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए करीब 250 मीट्रिक टन में गेहूं खुले में पड़े होने के कारण खराब हो गए। गेहूं आने के बाद समय पर परिवहन नहीं होने के कारण ये बर्बादी हुई है। अब यह गेहूं औने पौने दामों में शासकीय नीलामी कर बेचना होगा। अब अधिकारी इस खराब गेहूं की नीलामी की योजना बना रहे हैं।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले मे बड़नगर एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि इस संबंध में मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से चर्चा हुई है। खराब हुए इस गेहूं की नीलामी कराई जा रही है और किसकी लापरवाही है यह भी देखा जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की गलती ना हो इसकी भी जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved