img-fluid

उज्जैन : परिवहन के इंतजार में 250 मीट्रिक टन गेहूं हुआ खराब, अब औने-पौने दामों में होगी नीलामी

May 07, 2023

उज्जैन (Ujjain) । उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील (Badnagar Tehsil) के ग्राम इंगोरिया में इंगोरिया कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर किसानों (farmers) से खरीदा गया लाखों रुपये मूल्य का करीब 250 मीट्रिक टन गेहूं खराब हो गया। अब इस गेहूं (Wheat) औने-पौने दामों में शासकीय नीलामी कर बेचना होगा। अब अधिकारी इस खराब गेहूं की नीलामी की योजना बना रहे हैं।


बता दें कि उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत इंगोरिया में शासकीय गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदी की गई थी। 20-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए करीब 250 मीट्रिक टन में गेहूं खुले में पड़े होने के कारण खराब हो गए। गेहूं आने के बाद समय पर परिवहन नहीं होने के कारण ये बर्बादी हुई है। अब यह गेहूं औने पौने दामों में शासकीय नीलामी कर बेचना होगा। अब अधिकारी इस खराब गेहूं की नीलामी की योजना बना रहे हैं।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले मे बड़नगर एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि इस संबंध में मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से चर्चा हुई है। खराब हुए इस गेहूं की नीलामी कराई जा रही है और किसकी लापरवाही है यह भी देखा जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की गलती ना हो इसकी भी जांच की जा रही है।

Share:

खरगोन में पिता ने ली चार साल की मासूम की जान, बेटे की चाहत में गला घोंटकर कर दी हत्‍या

Sun May 7 , 2023
खरगोन (Khargone)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) खरगोन (Khargone) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। निमरानी में एक पिता ने अपनी ही चार माह की मासूम बच्ची का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। मासूम बेटी की मां ने आरोप लगाया है कि हत्यारे पिता ने बेटे की चाहत में इस घटना को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved