• img-fluid

    Aadhaar कार्ड को लेकर UIDAI की चेतावनी ! फ्रॉड होने पर इन बातों का रखें ध्यान

  • September 27, 2022

    नई दिल्‍ली । आधार कार्ड (Aadhar Card) जारी करने वाली सरकारी एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India- UIDAI) ने लोगों को आधार से होने वाले फ्रॉड (Fraud) से बचने के लिए सावधान रहने की सलाह दी है. आधार कार्ड अब देशभर के सभी निवासियों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया हैं. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ लेना हो, सभी जगह आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से माँगा जाता है.

    बना जरूरी डॉक्यूमेंट
    अब आधार कार्ड सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. आधार की बढ़ती जरूरतों के साथ-साथ इसके जरिए होने वाले वित्तीय फ्रॉड या धोखाधड़ी का जोखिम भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.


    फ्रॉड के लिए सतर्क
    अगर आपके साथ कहीं फ्रॉड का शिकार हुआ हैं, तो आप जल्दी से UIDAI के द्वारा ये जानकारी जरूर देखें. लेकिन उसको तुरंत फॉलो कर लें. इससे आप भविष्य में कभी फ्रॉड के शिकार, वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी के जोखिम से बच जाएंगे. आधार कार्ड से संबंधित जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति को न दें, जिसे आप जानते न हो. इससे जुड़ी जानकारी अपने तक ही सीमित रखा गया हैं.

    UIDAI ने दी ये सलाह
    आपको बता दे कि यूआईडीएआई (UIDAI) ने लोगों को सलाह दी है कि ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने के लिए इंटरनेट कैफे या किसी अन्य सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल न करें. अगर ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आपके पास किसी सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. आपने जिस कंप्यूटर पर आवश्यक कार्य के लिए ई-आधार डाउनलोड किया है, वो फाइल कंप्यूटर में न छोड़ें और उसे काम पूरा होते ही तुरंत डिलीट कर दें. यहां आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि ई-आधार कॉपी को डिलीट करने के बाद उसे रिसाइकिल बिन (Recycle Bin) से भी डिलीट कर दें ताकि उसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके.

    ऐसे करें आधार सुरक्षित
    देशभर में फ्रॉड के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों के मन में आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. UIDAI ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को आपके आधार कार्ड का 12 अंकों वाला नंबर मिल भी जाता है तो वह सिर्फ इस नंबर से आपका बैंक खाता हैक नहीं कर सकता है. अगर आप अपने आधार कार्ड को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मालूम हो कि मास्क्ड आधार में आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर के शुरुआती 8 अंक छिप जाते हैं और सिर्फ आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं.

    Share:

    Dollar के मुकाबले Rupee की गिरती कीमतों से बढ़ेगी महंगाई! रोजगार भी होंगे प्रभावित

    Tue Sep 27 , 2022
    नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (reserve Bank-RBI) की कोशिश के बाद भी डॉलर के मुकाबले रुपये (Dollar Vs Rupee) में गिरावट जारी है। सोमवार को एक डॉलर की कीमत बढ़कर 81.67 रुपये (Dollar price rises to Rs 81.67) पर पहुंच गई जो अब तक निम्नतम स्तर है। कमजोर रुपये का असर रसोई घर से लेकर दवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved