img-fluid

Aadhaar Card अपडेट करने को लेकर UIDAI ने लिया बड़ा फैसला

September 17, 2022

नई दिल्ली। Aadhaar Card बनाने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करने से लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। UIDAI लोगों को हर 10 साल में अपनी बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कह रहा है। हालांकि अभी यूआईडीएआई ने कहा है कि वह लोगों को अपनी स्वेच्छा से अपने बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि सरकार समय के साथ लोगों को अपने आधार कार्ड से जुड़े चेहरे और फिंगरप्रिंट स्कैन को अपडेट करने के लिए प्रेरित करेगी। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कथित तौर पर इस नियम से छूट दी जाएगी।


बता दें कि अभी पांच से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को अपना बायोमेट्रिक्स अपडेट करना आवश्यक है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार नामांकन बच्चे की चेहरे की फोटो, माता-पिता या अभिभावक के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के आधार पर किया जाता है।

आधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए, पीटीआई ने बताया कि यूआईडीएआई लोगों को 10 साल में एक बार स्वेच्छा से अपने बायोमेट्रिक्स और डेमोग्राफिक डेटा को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह लोगों को समय के साथ अपने आधार को अपडेट करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

Share:

शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो की कीमत लीक, 200MP कैमरा के साथ आएगा फोन

Sat Sep 17 , 2022
नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी 200MP कैमरा वाला अपना पहला फोन भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों सामने आया है कि Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और अब इन डिवाइसेज की कीमत और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। नए डिवाइस में कंपनी फ्लैगशिप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved