नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhar card) यानि व्यक्ति की पहचान का विशेष दस्तावेज। वैसे भी देश में आधार एक सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी कार्य के लिए बिना आधार (Aadhar) के काम नहीं होगा। इसलिए आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar card) जरूरी हो गया है।
बता दें कि ग्राहकों के लिए आधार कार्ड (Aadhar card) जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर नागरिकों के लिए सुविधाएं लेकर आती है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए UIDAI ने इसरो से हाथ मिलाया है। जिसका फायदा यूजर्स को मिलने वाला है।
#UIDAI in collaboration with #NRSC #ISRO introduces the ‘Bhuvan Aadhaar’ portal which has 3 premium features:
– Geo-spatial display of #Aadhaar Centres
– Route Navigation to nearest Aadhaar Centres
– Proximity Analysis
To explore more please visit:https://t.co/TM0HQAFteK pic.twitter.com/Aee278LvGZ— Aadhaar (@UIDAI) July 14, 2022
आपको यह भी बता दें कि आधार कार्ड पूरे जीवन में किसी भी व्यक्ति को सिर्फ एक ही बार जारी किया जाता है। इसी के साथ आधार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करती है। वहीं अब आधार को लेकर UIDAI ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक समझौता किया है, जिसका फायदा हर एक आधार कार्ड होल्डर को मिलेगा।
UIDAI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालाय के इस डील के बाद देश के किसी भी हिस्से में अपने घर पर बैठकर पास के आधार केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस संबंध में UIDAI ने ट्वीट कर भी इस बारे में जानकारी दी है। जी दरअसल UIDAI ने ट्वीट कर लिखा है- ”आधार कार्ड की लोकेशन हासिल करने के लिए NRSC, ISRO और UIDAI ने मिलकर भुवन आधार पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर तीन फीचर्स मिलेंगे। इसके जरिए आप आधार सेंटर की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही पोर्टल आपको आधार सेंटर तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved