img-fluid

UIDAI ने जारी की नई सर्विस, अब इस प्रकार होगा आधार अपडेट, जाने विस्तार से

February 24, 2022

नई दिल्ली। भारत में आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण पत्र ही नहीं बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी बेनेफिट्स (non-government benefits) के लिए अनिवार्य दस्तावेज भी है। हमारा आधार कार्ड यूनिक डॉक्यूमेंट है, क्योंकि इसमें जरूरी जानकारी मौजूद होती है। बच्चों के एडमिशन से लेकर सरकारी फॉर्म भरने (government form filling) तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जाता है।

UIDAI ने लोगों के लिए अपने आधार कार्ड को अपडेट करना ऑनलाइन और ऑफलाइन (online and offline) दोनों तरह से सुधारना आसान बना दिया है। यहां आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) या सुधार की प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई है, जिसके माध्यम से लोग आसानी से अपने आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट और सही करवा सकते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है की आपको आधार में नाम, पता, जन्मतिथि बदलने की जरूरत पड़ जाती है या फिर नया आधार कार्ड बनवाना होता है, ऐसे में अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे अप्वाइंटमेंट (Appointment) ले सकते हैं और आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center) में लगी लंबी लाइनों से बच सकते हैं।


अप्वाइंटमेंट से जरिए होंगे ये काम: नया आधार नामांकन, नाम अपडेट, पता अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, लिंग अपडेट, बायोमेट्रिक अपडेट।

इस प्रकार शेड्यूल करें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: सबसे पहले आप https://uidai.gov.in/ पर जाएं। फिर My Aadhaar क्लिक करें और Book a appointment चुनें। उसके बाद आधार सेवा केंद्रों में अप्वाइंटमेंट बुक करें को चुनें। यहां ड्रॉपडाउन में अपना शहर और स्थान चुनें। फिर आप Proceed to book appointment पर क्लिक करें। यहां आपका मोबाइल नंबर दर्ज करें, ‘नया आधार’ या ‘आधार अपडेट’ टैब पर क्लिक करें। फिर Captcha दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। प्रमाण के साथ व्यक्तिगत विवरण और पता विवरण दर्ज करें। अब आखिर में टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Share:

मोबाइल ऐप’ का संसार, दोधारी तलवार

Fri Feb 25 , 2022
– डॉ. सत्यवान सौरभ आज ‘मोबाइल ऐप स्मार्टफोन यूजर्स’ की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। गाँव से शहर तक लगभग हर व्यक्ति इन पर आश्रित नज़र आता है। देखें तो भारत में एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता स्मार्टफोन डिवाइस पर (विशेष रूप से मोबाइल ऐप पर) दिन में लगभग 3.5 घंटे खर्च करता है। हर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved