• img-fluid

    UIDAI ने आधार से ई-मेल आईडी जोड़ने की दी ये सलाह, मिलेंगे कई फायदे

  • October 18, 2022

    नई दिल्ली: UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आधार में अपडेट करने की सलाह देता रहता था. अब यूआईडीएआई आधार कार्ड को मेल आईडी से अपडेट करने की सलाह दी है. इससे आसानी से पता लग जाएगा कि आपके आधार का उपयोग कहां-कहां हो रहा है. इससे बहुत हद तक क्राइम पर रोक लग सकती है. इससे आधार धारकों के बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी की सम्भावनाएं कम हो जाएंगी.

    UIDAI ने ट्वीट बताया कि अगर आधार धारक अपनी ई-मेल आईडी को आधार के साथ लिंक कर लेते हैं तो उनको काफी फायदा होगा. कहीं भी इस्तेमाल करने पर आधार नंबर जब भी उपयोग होगा तो उसी समय यूजर को उसकी जानकारी मिल जाएगी. कहीं भी आधार का इस्तेमाल किए जाने पर उसे ऑथेंटिकेट किया जाता है. ई-मेल आईडी के आधार से लिंक होने पर उसी वक्त आपके पास ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा.


    अगर आप अपने आधर के साथ ईमेल आईडी लिंक कर लेते हैं तो आधार को ई-मेल आईडी से अपडेट करने के बाद आसानी से पता लग जाएगा कि आपका आधार किसी क्राईम के लिए तो इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसके साथ ही आपके आधार के कहीं भी इस्तेमाल होने पर आपके पास उसकी जानकारी आ जाएगी. बता दें कि साइबर अपराधी आधार का दुरुपयोग कर वित्तीय धोखाधड़ी कर रहे हैं. आपराधिक गतिविधियों में भी आधार का इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है. इसी अपराध पर लगाम लगाने के लिए UIDAI यह सलाह दे रहा है.

    आधार कार्ड में आपको अपनी ई-मेल आईडी अपडेट और लिंक कराने के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा. ये आप घर बैठे नहीं कर सकते हैं. अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर मिल जाएगी. इससे पहले UIDAI ने बताया था कि अगर आपने अपना आधार कार्ड 10 साल पहले बनवाया है तो उसको अपडेट करवा लें. UIDAI ने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह आधार कार्डधारकों को दी थी.

    Share:

    NHRCCB की सलाहकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र

    Tue Oct 18 , 2022
    मृत महिला का पेट चीरकर बच्चा निकालने का मामला जबलपुर। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं क्राइम नियंत्रण ब्यूरो (हृ॥क्रष्टष्टक्च) की राष्ट्रीय विधिक सलाहकार (महिला विंग) सृष्टि दीक्षित सोनी ने मृत गर्भवती महिला के साथ हुए अपराध पर राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में महिला आयोग से निवेदन किया गया है कि इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved