img-fluid

मदद के नाम पर तुर्किये से भद्दा मजाक! बाढ़ में मिली जो राहत सामग्री, उसे ही वापस भेज दिया

February 19, 2023

इस्लामाबाद। हिंदी में एक कहावत है- “घर में नहीं दाने अम्मा चलीं भुनाने”। यह कहावत इन दिनों पड़ोसी पाकिस्तान पर सटीक बैठती है, जो खुद तो गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। दाने-दाने को मोहताज है, लेकिन अपनी झूठी शान दिखाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

दरअसल, विदेशी कर्ज और फंड की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अन्य देशों की देखादेखी भूकंप प्रभावित तुर्किये को राहत सामग्री तो भेज दी, लेकिन अब उस राहत सामग्री को लेकर जो खुलासा हुआ है, उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है।

तुर्किये को भेज दी उसकी ही राहत सामग्री
भूकंप की तबाही से जूझ रहे तुर्किये को पाकिस्तान ने राहत सामग्री भेजी है। इसमें 21 कंटेनर भेजे गए हैं, जिसमें विंटराज्ड टेंट, कंबल व अन्य आवश्यक सामान शामिल है। जब इस राहत सामग्री को खोल कर भेजा गया तो पता चला यह सामान पाकिस्तान को तुर्किये की तरफ से ही भेजा गया था। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के बाद तुर्किये ने उसे राहत सामग्री भेजी थी, जिसे दोबारा से पैक करके पाकिस्तान ने तुर्किये को भेज दिया।


तुर्किये के सामान पर लगा दी अपनी मुहर
पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिर मंजूर ने एक समाचार चैनल में यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद से अंकारा भेजी गई राहत सामग्री वास्तव में वही है, जो पिछले साल बाढ़ के बाद तुर्किये ने पाकिसतान को भेजी थी। उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान कहा, राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ है, लेकिन वहां की जनता ने जब उसे खोल कर देखा तो उस पर लिखा हुआ था ‘तुर्किये की तरफ से मोहब्बत के साथ…’

Share:

Somvati Amavasya 2023: कल है सोमवती अमावस्‍या, इस तरह करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Sun Feb 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सनातन पंचांग (Sanatan Panchang) के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि यानी 20 फरवरी सोमवार को सोमवती अमावस्या (somvati amavasya ) रहेगी। हिन्दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना गया है। शास्त्रों में सोमवती अमावस्या पर गंगा या अन्य पवित्र नदियों (holy rivers) में स्नान करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved