img-fluid

UGC NET दूसरे चरण की परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगा एग्जाम

August 08, 2022

नई दिल्ली। यूजीसी नेट फेज-2 (UGC NET Phase-2) की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा करते हुआ कहा है कि अब फेज-2 परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। पहले इसे 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई, 2022 को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया।”


आगे उन्होंने कहा कि, “द्वितीय चरण पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाला था। हालांकि, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है, जिसमें 64 विषय शामिल हैं।” वहीं, परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के बारे में में जल्द ही यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए सूचना उपल्ब्ध कराई जा सकती है।

Share:

अमीर एक्टरों में से एक बने अक्षय कुमार, जानें किस पायदान पर

Mon Aug 8 , 2022
मुंबई। एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ही तरह साल में कई फिल्में करती हैं. जिसके चलते अक्सर उनकी तुलना बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार से होती रहती है. तापसी पन्नू को बॉलीवुड की ‘लेडी अक्षय’ भी कहा जाता है. तापसी जल्दी ही अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बन रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved