img-fluid

पीजी के छात्रों को लेकर UGC का बड़ा एलान, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

August 23, 2021

नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पीजी के छात्रों को लेकर बड़ा एलान किया है. जिसके मुताबिक अब पोस्टग्रेजुएशन (post graduation) करने वाले सभी छात्रों को 1000 रुपए की स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाएगी. यह योजना समाज के वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों की सामाजिक पृष्टभूमि को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना का लाभ विवि, कॉलेजों, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी और मेडिकल सहित अन्य कोर्सज (courses) के छात्र उठा सकते हैं.


कौन कर सकता है आवेदन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की इस स्कॉलरशिप के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमई या एमटेक के तहत पीजी छात्रवृत्ति के पुरस्कार के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7800 रुपए की स्कॉलरशिप प्रति महीने दी जाएगी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की इस योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या फिर संस्थान में नामांकित होना चाहिए. हालांकि पत्राचार या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से व्यावसायिक विषयों में पीजी करने वाले छात्रों को इस योजना के लिए योग्य नहीं माना जाएगा.

सिर्फ दो या तीन साल तक ही मिलेगी स्कॉलरशिप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से किसी भी छात्र को योजना का लाभ 2 या 3 वर्ष के लिए ही दिया जाएगा. इससे ज्यादा के समय या फिर फेल होने पर छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

Share:

चीन में परमाणु परीक्षण, रेडिएशन से हुई दो लाख लोगों की मौत

Mon Aug 23 , 2021
बीजिंग। चीन(China) द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण (nuclear test) से पैदा हुए रेडिएशन से करीब दो लाख लोगों ने मौत(two lakh people died due to radiation) हो गई है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने 1964 और 1996 के बीच लगभग 45 सफल परमाणु परीक्षण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved