img-fluid

युगांडा की 70 वर्षीय महिला बनीं मां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्‍म

December 06, 2023

कंपाला (kampala) । आमतौर पर कहा जाता है कि 40 की उम्र के बाद महिलाओं (women) के लिए बच्चे पैदा करना मुश्किल होता है। 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में अंडों का ठीक से रिलीज न होना, गर्भावस्था (pregnancy) में शरीर का सहयोग न करना आदि समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। मगर इन सभी बातों को खारिज करते हुए युगांडा में 70 साल की एक महिला मां बन गईं हैं। बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) न सिर्फ मां बनी हैं बल्कि उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है।


हुआ जुड़वां बच्चों का जन्म
युगांडा की एक बुजुर्ग महिला सफीना नामुकवेया ने हाल ही में एक ही डिलीवरी के दौरान जुड़वां बच्चे को जन्म दिया। वह आईवीएफ के जरिए गर्भवती हुईं। युगांडा की राजधानी कंपाला के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, जिसके बाद जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ। इस तरह सफीना बच्चों को जन्म देने वाली दुनिया की सबसे उम्रदराज महिलाओं में से एक बन गईं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मां और बच्चे फिलहाल स्वस्थ हैं। सफीना का गर्भधारण इन-विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (आईवीएफ) प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था।

गांव वाले मानते थे शापित
मां बनी सफीना ने एएफपी को बताया, “70 साल की उम्र में जब मुझे इस बात के लिए कमजोर माना गया है कि गर्भवती होने और प्रसव पीड़ा सहने या बच्चे की देखभाल करने में असमर्थ हूं। मगर चमत्कार हुआ कि मुझे जुड़वां बच्चे पैदा हुए हैं।” सफीना नामुकवेया ने कहा था कि गर्भवती न होने के कारण उनके ग्रामीण समुदाय में उन्हें ‘शापित महिला’ करार दिया गया था।

Share:

पंजाब की बठिंड़ा जेल में रची हत्‍या की साजिश, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में खुलासा

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। राजस्थान (Rajasthan)में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह(Sukhdev Singh) गोगामेड़ी हत्याकांड (massacre)में बड़ा खुलासा (exposure)हुआ है। पंजाब की बठिंड़ा जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा (लाॅरेंंस विश्नोई गैंग) द्वारा योजना बनाई गई। राजस्थान एडीजी एटीएस और एसओजी को यह सूचना दी गई है। पंजाब पुलिस ने राजस्थान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved