img-fluid

रूसी आसमान में UFO! फ्लाइट्स बंद, 200 किलोमीटर तक दौड़े लड़ाकू विमान

March 03, 2023

मॉस्को: रूस के आसमान में एक यूएफओ जैसी चीज उड़ती हुई दिखाई दी. जब लोगों ने इसकी जानकारी दी तो शहर में सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. यह मामला रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग का है. यहां पर अगले आदेश तक सभी फ्लाइट्स को दोपहर बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर आसमान में एक ड्रोन जैसी चीज देखी गई है जो कि शहर की तरफ आ रही थी.

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार पुलकोवो एयरपोर्ट से 200 किलोमीटर तक के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट्स का यह सस्पेंशन मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा. हालांकि प्रशासन की ओर से फ्लाइट्स को बंद करने का कोई कारण सार्वजनिक नहीं किया गाय है.


एक टेलीग्राण चैनल ने कहा है, ‘सेंट पीटर्सबर्ग से करीब 180 किलोमीटर दूर एक अज्ञात वस्तु हवा में उड़ते हुए देखी गई थी. यह एक मिलेट्री एरिया के पास देखा गया था.’ चैनल ने कहा, ‘पुलकोवो एयरपोर्ट पर जो कि सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित है, पर सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन्स को बंद कर दिया गया है. यह बंद की कार्रवाई डिफेंस मिनिस्ट्री के सिफारिश पर की गई है. ‘

फ्लाइट रडार वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार कई फ्लाइट्स जो कि सेंट पीटर्सबर्ग की ओर उड़ान भर रही थीं वह वापस लौट रही हैं.

Share:

रिश्वत मामले में दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई - नलिन कुमार कतील

Fri Mar 3 , 2023
बीदर । कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष (Karnataka BJP President) नलिन कुमार कतील (Nalin Kumar Kateel) ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वत मामले में (In Bribery Case) दोषी पाए जाने पर (If Found Guilty) पार्टी विधायक (Party MLA) मदल विरुपाक्षप्पा (Madal Virupakshappa) के खिलाफ (Against) कार्रवाई होगी (Action will be Taken) । मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved