• img-fluid

    यूएफा ने फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 यूरोपियन क्वालीफायर के लिए ड्रा घोषित किया

  • December 08, 2020

    ज्यूरिख। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 यूरोपियन क्वालीफायर के लिए ड्रा घोषित कर दिया है। ड्रॉ में सभी 55 टीमों को उनके ग्रुपों में बांटा गया है।

    2018 विश्व कप विजेता फ्रांस अपने ग्रुप-डी में यूक्रेन, बोस्निया, हर्जेगोविना, फिनलैंड और कजाखस्तान से भिड़ेगा। 2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया अपने ग्रुप-एच में स्लोवाकिया, रूस, स्लोवेनिया, साइप्रस और माल्टा का सामना करेगा।

    ग्रुप-आई में इंग्लैंड का सामना पोलैंड, हंगरी, अल्बेनिया और सेन मरिनो से होगा। सभी टीमें मार्च 2020 से नवंबर 2021 तक होम एंड अवे फॉर्मेट में एक दूसरे से दो बार भिड़ेगी।

    प्रत्येक 10 ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें कतर 2022 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश करेगी। वहीं, प्रत्येक ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमें प्लेआफ खेलेगी।10 ग्रुपों की उपविजेता टीमें प्लेआफ में खेलेगी, जहां नेशंस लीग 2020-21 की भी बेस्ट दो टीमें होगी। ये दो टीमें विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में टॉप दो में नहीं रही है।चार चार टीमों के प्लेआफ मार्च 2022 में खेले जाएंगे।

    बता दें कि फीफा विश्व कप 2020 कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन का काम

    Tue Dec 8 , 2020
    पांच अलग-अलग विभाग के कर्मचारी होंगे शामिल वैक्सीन के तीन डोज लगाए जाएगें और इनके बीच 28 दिन का अंतराल रखा जाएगा भोपाल। जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को हुई बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने कोविड 19 वैक्सीन के जनवरी के प्रथम सप्ताह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved