इंदौर न्यूज़ (Indore News)

उड़ता इंदौर, साल की पहली छमाही में इंदौर से 19 लाख यात्रियों ने किया हवाई सफर

  • – जनवरी से जून के बीच 15 हजार से ज्यादा उड़ानों का संचालन हुआ
  • – जून में मई की अपेक्षा 87 उड़ानें और 6 हजार से ज्यादा यात्री घटे

इंदौर, विकाससिंह राठौर। साल की पहली छमाही (जनवरी से जून) इंदौर से जुड़ी एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छी रही। इस दौरान इंदौर से करीब 19 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया। वहीं 15 हजार से ज्यादा उड़ानों का संचालन हुआ। पिछले साल की आखिरी छमाही की अपेक्षा इस साल की पहली छमाही में यात्री संख्या में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है।

यह खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जून के बीच छह माह में इंदौर से कुल 15 हजार 303 उड़ानों का संचालन हुआ और इनसे 18 लाख 93 हजार 972 यात्रियों ने सफर किया, जबकि 1 जुलाई 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच इंदौर से 15 हजार 352 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे कुल 18 लाख 37 हजार 587 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह पिछली छमाही की अपेक्षा इंदौर में 49 उड़ानें कम होने के बाद भी 56 हजार 385 यात्री बढ़े हैं।


जून में घटे यात्री और उड़ानें
साल की पहली छमाही के आखिरी महीने जून की बात करें तो इसमें मई की अपेक्षा यात्री और उड़ानों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। जून में इंदौर से कुल 2,502 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे कुल 3 लाख 11 हजार 576 यात्रियों ने सफर किया, जबकि मई में 2,589 उड़ानों का संचालन हुआ था और 3 लाख 18 हजार 326 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह जून में 87 उड़ानें और 6750 यात्री कम हुए हैं। इस तरह उड़ानों की संख्या में 3.3 प्रतिशत और यात्रियों की संख्या में 2.1 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

जुलाई में और घट सकते हैं यात्री
साल की पहली छमाही अच्छी रही है, लेकिन जून में यात्री और उड़ानों की संख्या में मई की अपेक्षा कमी आई है। इसका एक बड़ा कारण इंडिगो सहित कई कंपनियों द्वारा कई उड़ानों को निरस्त किया जाना भी है। इसके साथ ही जुलाई में सभी स्कूल-कॉलेज खुल जाने और बारिश का मौसम शुरू हो जाने के कारण भी यात्री संख्या में कमी देखने को मिल सकती है। ऐसा पहले भी देखने को मिलता रहा है।

एक नजर पिछले छह महीनों में यात्रियों और उड़ानों पर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी 3,20,079 2,520
फरवरी 3,13,541 2,568
मार्च 3,34,785 2,642
अप्रैल 2,95,665 2,482
मई 3,18,326 2,589
जून 3,11,576 2,502
(जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक)

Share:

Next Post

महाकाल का आंगन लेकिन कुत्तों का आतंक..काट रहे हैं श्रद्धालुओं को

Tue Jul 2 , 2024
मंदिर की छवि हो रही है खराब-परिसर में घूमते हैं 25 से अधिक कुत्ते-गार्ड नहीं भगाते मंदिर के सुरक्षा प्रभारी ने नगर निगम को दोषी ठहराया, कहा कई बार पत्र लिखा लेकिन पकडऩे नहीं आते उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर के अंदर इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि इनसे अब श्रद्धालु […]