साल के अंत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों का किराया बढ़ा
18 हजार में मिलने वाला दुबई का टिकट पहुंचा 41 हजार पर…सीमित सीटें बाकी
होटलों में कमरे भी मुश्किल से मिल रहे होटलों का किराया भी हुआ महंगा
इंदौर। नए साल के जश्न को लेकर इस बार शहर में खासा उत्साह नजर आ रहा है। देश के प्रमुख शहरों के साथ ही विदेश जाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। इसके चलते उड़ानों में सीटें तेजी से पैक हो रही हैं और जो बची हैं उनके दाम आम दिनों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा हो चुके हैं। आम दिनों में दुबई की फ्लाइट में जहां 18 हजार में टिकट मिलते हैं, वहीं साल के अंत और नए साल की शुरुआत में वही टिकट 41 हजार से ज्यादा में मिल रहे हैं।
पिछले दो सालों से कोरोना के कारण जहां लोग घरों में थे और क्रिसमस और नए साल का जश्न नहीं मना पा रहे थे, वे इस साल खुलकर बाहर निकल रहे हैं। इसके कारण एविएशन इंडस्ट्री और टूरिज्म इंडस्ट्री (Aviation industry and tourism industry) काफी खुश हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन (State President of Travel Agent Association of India Hemendrasinh Jadaun) ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। पर्यटक देश के प्रमुख शहरों के साथ ही विदेशों में जाने की तैयारी में हैं।
गोवा सबसे पसंदीदा… दो से तीन गुना तक पहुंचा
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए लोग देश में सबसे ज्यादा गोवा को पसंद कर रहे हैं। वहीं इसके बाद मुंबई, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, बैंगलुरु, उदयपुर, उत्तराखंड जैसे स्थान भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसके कारण इन शहरों तक सीधे या व्हाया जाने वाली उड़ानों के दाम आम दिनों की अपेक्षा दो से तीन गुना तक बढ़ चुके हैं।
होटलों में कमरों की उपलब्धता होने लगी कम
लोगों ने नए साल के जश्न की तैयारी पहले से ही करना शुरू कर दी और ये अब भी लगातार जारी है। इसके कारण प्रमुख शहरों में अच्छी होटलों में कमरे आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। इनके दाम भी बढ़े हैं। इसके कारण कई लोगों को ज्यादा कीमत भी चुकाना पड़ रही है, वहीं कई दूसरे शहर जाने की तैयारी में हैं।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में बूम …दुबई का किराया महंगा
एयर इंडिया द्वारा इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के बीच हर सोमवार को संचालित की जाने वाली उड़ान में भी उत्साह देखा जा सकता है। आम दिनों में दुबई के टिकट 18 हजार में मिल जाते हैं, लेकिन 26 दिसंबर और 2 जनवरी को यही टिकट 41 हजार से ज्यादा कीमत पर मिल रहे हैं। वहीं कंपनी की वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि इस कीमत पर भी कुछ ही टिकट बाकी बचे हैं। यूएई के साथ ही लोग थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, मालदीव, कजाकिस्तान, अजरबैजान, वियतनाम, इंडोनेशिया और यूरोप घूमने भी जा रहे हैं।
‘रिवेंज टूरिज्म’ से इंडस्ट्री में उत्साह
इस साल घूमने को लेकर पर्यटकों में जो उत्साह नजर आ रहा है, उसे रिवेंज टूरिज्म के अंतर्गत देखा जा रहा है। इस शब्द की शुरुआत चीन से हुई थी। रिवेंज का मतलब बदला लेना होता है, लेकिन टूरिज्म में इसे इस तरह से देखा जाता है कि जब लोग लंबे समय से प्रतिबंधों में घूम नहीं पाते हैं तो छूट मिलने पर वे आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा घूमने निकल पड़ते हैं।
टूरिज्म वीजा पर रोक से यूएसए जाने वाले निराश
दुनिया के लगभग सभी देशों ने पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं, लेकिन अमेरिका ने अब तक नए वीजा पर लगाई गई रोक को नहीं हटाया है। इसलिए नए साल के जश्न के लिए अमेरिका जाने वाले लोग निराश हैं। अमेरिका द्वारा सिर्फ पहले से जारी वीजा पर लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved