मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण (Udit Narayan) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। उदित नारायण (Udit Narayan) का जन्म 1 दिसम्बर 1955 को बायसी गोसपुर, सुपौल, बिहार में हुआ। उदित नारायण (Udit Narayan) का पूरा नाम उदित नारायण झा है। आज उदित के जन्मदिन पर उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से आपको बताते हैं
बॉलीवुड के तमाम सितारों के लिए अपनी मधुर आवाज से बड़े पर्दे पर रोमांटिक सुरों का साज छेड़ने वाले गायक उदित नारायण का आज 69वां जन्मदिन है। उदित ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में सुपरहिट गाने गाये हैं। उन्होंने मैथिली के अलावा तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी, बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं।
नेपाली गाने से की थी सिंगिंग की शुरुआत
मशहूर इंडियन प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पिछले 44 सालों से फिल्मों के लिए गाने गा रहे हैं। सुरों के बादशाह उदित ने हिंदी ही नहीं बल्कि मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, असमी और मैथिली भाषाओं में गाया है। उदित ने नेपाली फिल्म से अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम था ‘सिंदूर’। इसके बाद साल 1978 में उदित नारायण मुंबई आ गए थे। उदित ने फिल्म ‘उन्नीस-बीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन, उनकी किस्मत आमिर खान की फिल्म से बदली।
‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’
उदित नारायण ने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाना गया था। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ। इस गाने के बाद उदित नारायण के पास कई ऑफर आने लगे। इस गाने के वजह से उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। उदिता ने अपने सिंगिंग करियर में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, आनंद-मिलिंद, नदीम-श्रवण, अनु मलिक, जतिन ललित, हिमेश रेशमिया, ए आर रहमान, आदि महान प्रतिभाशाली संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था।
उदित और आदित्य
साल 1985 में उदित नारायण ने नेपाली फोक सिंगर दीपा से शादी की। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण हुआ। बता दें कि आदित्य भी अपने पिता की तरह प्लेबैक सिंगर हैं। उदित नारायण ने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में अपनी हाथ आजमाया हैं। साल 1985 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म ‘कुसुमे रुमाल’ में उन्होंने एक्टिंग की थी। इसके अलावा उदित नारायण ने इस फिल्म के सभी गाने भी गाये थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी। वहीं, यह नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से ऑल टाइम क्लासिक फिल्मों में से एक है।
सुरों के सरताज कैसे बने स्टार
उदित नारायण ने ‘उड़ जा काले कांवा’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘घनन घनन’, ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘ये बंधन तो’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं। एक इंटरव्उयू के दौरान उदित को फिल्म ‘डर’ के लिए साथ गाना गाने के बाद लता मंगेशकर ने उन्हें ‘प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ का टाइटल दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved