img-fluid

उधमपुर ब्लास्टः लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी घाटी में “सब ठीक नहीं” दिखाने की साजिश

October 03, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) में हाल ही में हुए दो विस्फोटों (two explosions) के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (Pakistan-based Lashkar-e-Taiba) के आतंकी संगठन (terrorist organization) का हाथ था। यह धमाके केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे से पहले यह दर्शाने के लिए किए गए कि केंद्रशासित प्रदेश में ‘सब ठीक नहीं है। 28 सितंबर की रात उधमपुर में एक के बाद एक हुए दो ब्लास्टों के बीच में करीब 7 घंटे का फर्क था। दोनों ही ब्लास्ट यात्री बस में किए गए थे। विस्फोट के दौरान बस पूरी तरह से खाली थी।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ब्लास्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा तीन दिनों के भीतर एक आतंकवादी की गिरफ्तारी के साथ मामले का पर्दाफाश हो गया जिसके पास से पांच और आईईडी बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि बरामद आईईडी में से तीन इस्तेमाल के लिए तैयार चुंबक बम हैं।


पाकिस्तान को बताया विकास का दुश्मन
पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘पाकिस्तान विकास का दुश्मन और विनाश का प्रेमी है। पिछले 30 वर्षों में उस देश ने यही किया है। वह नहीं चाहेगा कि कोई विकास हो। निश्चित रूप से पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां यह सुनिश्चित करती रही हैं कि घाटी में शांति नहीं बल्कि अशांति बनी रहे। अब चीजें बेहतर हो रही हैं और हर गुजरते दिन के साथ सुधार हो रहा है। जब भी किसी बड़े व्यक्ति का दौरा होता है, तो आतंकवादी हमला करने के लिए बेताब हो जाते हैं।’

घाटी की सुरक्षा स्थिति में बड़ा बदलाव आया है
उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति में बड़ा बदलाव आया है, जैसा कि तथ्यों से साबित भी हुआ है। यह केवल दावों पर आधारित नहीं है…बहुत बड़ी संख्या में सफल अभियान किए गए हैं। हमने आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान अपने लोगों और उनकी संपत्तियों को सुरक्षित रखने के प्रयास किए हैं। सुरक्षा बलों को केंद्र शासित प्रदेश में लोगों का समर्थन प्राप्त है और क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य चार साल पहले की तुलना में आज काफी बेहतर है।’

घाटी में बचे हुए हैं कुछ आतंकी
महानिदेशक ने कहा, ‘इसलिए, हाई प्रोफाईल यात्रा या ऐसी कोई भी गतिविधि जो लोगों को सकारात्मक संदेश देती है, तभी सीमा पार आतंकवादी और उनके आका यह दर्शाने की कोशिश करते हैं कि सब ठीक नहीं है। चार अक्टूबर से शुरू हो रहे अमित शाह के इस क्षेत्र के दौरे के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी भी कुछ आतंकवादी बचे हैं और हमारे अभियान जारी हैं तथा हम उनसे जल्द ही निपट लेंगे।’

Share:

खाद्य तेल को लेकर केन्‍द्र सरकार का बड़ा फैसला, आयात पर Tax में छूट रहेगी जारी

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्‍ली । लगातार बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने खाने वाले तेल (Edible Oils) की कीमतों (prices) को काबू में रखने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन-डायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (CBIC) ने खाने वाले तेल की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी (custom duty) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved