मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तबियत को लेकर राजनीति तेज हो गई है और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपनी तबीयत ठीक होने तक मुख्यमंत्री का पदभार किसी और को सौंप देना चाहिए.
‘सीएम की गैरमौजूदगी में सभा चलाना उचित नहीं’
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा कि मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में विधान सभा की कार्यवाही चलाना उचित नहीं है. उद्धव ठाकरे को अपनी तबीयत ठीक होने तक मुख्यमंत्री का पदभार किसी और को सौंपना चाहिए और इसको लेकर जिद नहीं करनी चाहिए.
महाराष्ट्र को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री: पाटिल
चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा कि बीमारी की वजह से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कुर्सी छोड़ सकते हैं और महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है. उन्होंने कहा कि रश्मि ठाकरे (उद्धव ठाकरे की पत्नी) या आदित्य ठाकरे अगले सीएम हो सकते हैं.
उद्धव ठाकरे की हुई है स्पाइनल सर्जरी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की हाल ही में सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से फिलहाल वो घर से ही काम कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे काफी दिनों से गर्दन के दर्द से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. 61 साल के उद्धव ठाकरे को गर्दन में दर्द बढ़ने पर डॉक्टरों की सलाह पर 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 नवंबर को उनकी सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved