img-fluid

उद्धव ठाकरे सरकार कब गिरेगी, किसी को पता नहीं चलेगा: रामदास आठवले

October 26, 2020

मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार कब गिरेगी,यह किसी को पता भी नहीं चलेगा। लेकिन इसके लिए किसी को प्रयास करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह सब अपने आप हो जाने वाला है। आठवले ने सोमवार को फिल्म अभिनेत्री पायल घोष को आरपीआई में शामिल किया। कहा कि आरपीआई पायल घोष को न्याय दिलाकर ही दम लेगी।

रामदास आठवले ने सोमवार को मुंबई में पत्रकारों को बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे ने कल दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने में किसी को लगाव नहीं है। महाविकास आघाड़ी के अधिकांश विधायक ही नाराज हैं, इसलिए यह सरकार कब गिरेगी, किसी को भनक नहीं लगने वाली है। आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों की बकाया जीएसटी की रकम तत्काल दे देना चाहिए। साथ ही केंद्र सरकार को राज्य बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए केंद्रीय टीम भी भेजना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।

रामदास आठवले ने सोमवार को आरपीआई में प्रवेश लेने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल घोष को पार्टी के महिला आघाड़ी का उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। आठवले ने कहा कि पायल घोष के नेतृत्व में उनकी पार्टी महिला अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उप-चुनाव को देखते हुए उप्र. व म.प्र. बॉडर पर वाहन चैकिंग तेज

Mon Oct 26 , 2020
दतिया । भाण्डेर उप-चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे प्रशासन शख्त हो रहा है। म.प्र. एवं उ.प्र. बॉर्डर पर वाहनों की चैकिंग सख्ती से हो रही है। चैकिंग वाहन के कागज, मोटर साईकिल पर तीन सवारी से पूंछतांछ कर ही जाने दिया जा रहा है। सोमवार को चिरूला पुलिस ने दिखाई सख्ती । पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved