मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने पूर्व सहयोगी भाजपा (BJP) पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी(Corona Virus Pandemic) के दौरान ‘‘सत्ता की लालसा’’ के साथ कार्य करने से ‘‘अराजकता’’ उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि जीवन बचाना अब सबसे महत्वपूर्ण है। ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे यदि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह सत्ता क्यों चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे वोट देने वाले लोग कोविड-19 महामारी(covid-19 Pandemic) से नहीं बच सके तो सत्ता का क्या फायदा।’ उन्होंने विपक्षी दल का नाम लिए बिना कहा, “कोविड-19(Covid-19) के बीच सत्ता की लालसा से काम करने से अराजकता उत्पन्न होगी।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved