img-fluid

उद्धव ठाकरे बोले-नहीं बनना चाहता था सीएम, भाजपा को माफ नहीं करेंगे लोग

June 06, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने पूर्व सहयोगी भाजपा (BJP) पर परोक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी(Corona Virus Pandemic) के दौरान ‘‘सत्ता की लालसा’’ के साथ कार्य करने से ‘‘अराजकता’’ उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि जीवन बचाना अब सबसे महत्वपूर्ण है। ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे यदि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह सत्ता क्यों चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे वोट देने वाले लोग कोविड-19 महामारी(covid-19 Pandemic) से नहीं बच सके तो सत्ता का क्या फायदा।’ उन्होंने विपक्षी दल का नाम लिए बिना कहा, “कोविड-19(Covid-19) के बीच सत्ता की लालसा से काम करने से अराजकता उत्पन्न होगी।’



ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना उनका लक्ष्य कभी नहीं रहा और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से शिवसेना एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने का उनका वादा अभी पूरा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘मेरा झुकाव कभी भी राजनीति की तरफ नहीं था। मैं अपने पिता की मदद करने के लिए राजनीति में आया था। 100 साल बाद एक महामारी मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे कार्यकाल के दौरान हुई है। मैं कभी भी जिम्मेदारी से नहीं कतराया। मैं अपनी क्षमता के अनुसार जो कर सकता हूं वह कर रहा हूं।’ यह पूछने पर क्या भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन, जो 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद कटुता के साथ समाप्त हुआ, पुनर्जीवित हो सकता है। इसके जवाब में ठाकरे ने कहा कि भाजपा नेताओं प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद संबंधों और विश्वास की कमी थी।

Share:

भारतीय वैज्ञानिक दंपत्ति का दावा, कोविड-19 सीफूड मार्केट से नहीं बल्कि वुहान में लैब से उत्पन्न हुआ

Sun Jun 6 , 2021
  नई दिल्ली। दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) की उत्पत्ति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सबसे अधिक आशंका चीन (China) के वुहान स्थित लैब (wuhan lab) से इस वायरस (Virus) के लीक होने की जताई जा रही है। इसके समर्थन में वैश्विक स्तर पर कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved