img-fluid

उद्धव ठाकरे को लग सकता है बड़ा झटका, मिलिंद नार्वेकर शिंदे गुट में हो सकते हैं शामिल

October 02, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक नेता उनका साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो रहा है।

यह राजनीतिक संग्राम कब थमेगा यह कहना अभी मुश्किल है, क्योंकि मौजूदा समय में दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे गुट के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। इस बीच खबर है कि उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर भी जल्द ही शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। नार्वेकर शिवसेना सचिव हैं और उद्धव ठाकरे के काफी भरोसमंद माने जाते हैं। ऐसे में अगर वे शिंदे गुट में शामिल होते हैं तो यह ठाकरे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


शिंदे खेमे के मंत्री कर चुके हैं एलान
शनिवार को शिंदे खेमे के मंत्री गुलाबराव पाटिल नार्वेकर को लेकर एलान भी कर चुके हैं। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, चंपा सिंह के बाद अब मिलिंद नार्वेकर अपने रास्ते पर हैं। दरअसल, शिवसेना में फूट के बाद भी नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क बनाए रखा है। शिंदे गणेश उत्सव के दौरान नार्वेकर के घर भी गए थे।

लंबे से समय नार्वेकर को किया गया है दरकिनार
शिवसेना के अंदर नार्वेकर काफी शक्तिशाली माने जाते थे। टिकट बंटवारे में भी उनकी दखल थी। यहां तक कि वे उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच मध्यस्थता भी करते थे। लेकिन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सत्ता में आने के बाद नार्वेकर को दरकिनार कर दिया गया। भले ही वह ठाकरे की कोर टीम में बने रहे, लेकिन उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई।

Share:

महिला सैंडल में छिपाकर ले जा रही थी 5 करोड़ की कोकेन! एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ाई

Sun Oct 2 , 2022
नई दिल्‍ली । सीमा शुल्क विभाग (Mumbai Airport Customs) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर एक महिला यात्री (Woman Passenger) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके सैंडल में छिपाए गए 4.9 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन (Smuggling Cocaine) बरामद किया. दरअसल, यह घटना बृहस्पतिवार (29 सितंबर) की है, जब मादक पदार्थ की तस्करी में जुटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved